सरायकेला: जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बंता नगर के प्लैटिना सिटी खरकई घाट पर नहाने गया 18 वर्षीय युवक आदित्य महतो डूब गया. जबकि उसके साथ मौजूद उसका एक भाई बादल महतो समेत एक अन्य युवक प्रद्युमन बाल-बाल बच गए.
घटनाक्रम के अनुसार तकरीबन 12:00 बजे आरआईटी थाना क्षेत्र के रिक्शा कॉलोनी का रहने वाला युवक आदित्य महतो अपने भाई बादल और एक अन्य साथी प्रद्युमन के साथ नदी में नहाने गया था. इस दौरान आदित्य की चप्पल नदी में बहने लगी और वह चप्पल उठाने नदी में आगे बढ़ा जिससे तेज बहाव की चपेट में आ गया. जिससे वो डूब गया.
वहां मौजूद युवक के भाई बादल और प्रद्युमन ने उसे बचाने की काफी कोशिश की लेकिन दोनों असफल रहे. इस दौरान दोनों युवक बादल और प्रद्युमन भी बाल-बाल बच गए. इधर इस घटना के बाद नदी तट पर लोगों का जमावड़ा लग गया है. स्थानीय पुलिस गोताखोरों की मदद से डूबे युवक की खोजबीन कर रही है.