जमशेदपुर: कोरोना वायरस के कहर के कारण पूरी दुनिया परेशान है. ऐसी परिस्थिति में कई लोग रोजगार से भी जूझ रहे हैं. जिसके कारण स्थिती दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है. ऐसे लोग मानसिक परेशानी का सामना नहीं कर पा रहे हैं. शुक्रवार को जमशेदपुर के महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल में उलीडीह के डिमना के रहने वाले बीरू सिंह ने आर्थिक तंगी के कारण घर में खुदकुशी कर ली.
ये भी देखें- मानसून सत्र: बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर विधायक मनीष जायसवाल का धरना
मृतक के पिता मानगो बस स्टैंड में मिनी बस चलाते हैं. परिजनों के मुताबिक मृतक शुक्रवार की दोपहर में खाना-खाकर अपने रूम में सोने चला गया था. शाम में दरवाजे से कोई भी आवाज नहीं आई तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया. घरवालों ने जब अंदर देखा तो बीरू ने आत्महत्या कर ली थी. कमरे के भीतर से दरवाजा बंद होने के कारण परिजनों को इसकी सूचना देर से मिली. इधर, घटना की जानकारी होने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के शव को एमजीएम अस्पताल के शीत गृह में रख दिया है. देर शाम कोरोना की जांच होने के बाद परिजनों को मृतक का शव सौंपा जाएगा.