पलामू: पत्नी को अपने पति के दोस्त के साथ प्यार हुआ, बाद में दोस्त और पत्नी ने एक होने के लिए पति की हत्या कर डाली. पूरा मामला पलामू-गढ़वा सीमावर्ती इलाके में हुआ है. पलामू पुलिस ने हत्या के आरोप में पत्नी और आरोपी के दोस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है.
13 अक्टूबर को बरामद हुआ था शव
जानकारी के अनुसार गढ़वा पुलिस ने 13 अक्टूबर को अगराज नदी से एक व्यक्ति का शव बरामद किया था. शव की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के बहेरा गांव के रहने वाले राजमुनी चौधरी के रूप में हुई. गढ़वा पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद पलामू पुलिस को सूचना दी. राजमुनी चौधरी के पिता ने उसी दिन उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था.
ये भी पढ़ें-गढ़वा में दम घुटने से चार लोगों की मौत, एक परिवार के हैं तीन लोग
मामले में पुलिस ने अनुसंधान करते हुए पाया कि राजमुनी की हत्या लाठी-डंडे से पिट कर हुई है. एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक राजमुनी चौधरी ने एक वर्ष पहले एक महिला के साथ दूसरी शादी की थी. राजमुनी उसके साथ अक्सर मारपीट करता था. राजमुनी के घर में उसके दोस्त अरुण और राजेंद्र चौधरी अक्सर शराब पीने के लिए जाते थे. इस क्रम में महिला को अरुण चौधरी से प्यार हो गया. फिर महिला उसका प्रेमी अरुण और राजेंद्र ने मिल कर राजमुनी की हत्या की योजना बनाई. हत्या के बाद अरुण चौधरी महिला से शादी करने वाला था.