रांची: राजधानी की रहने वाली एक महिला ने तीसरी शादी रचाने वाले पति को पुलिस के हाथों गिरफ्तार करवा दिया है. पति फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है. सोमवार को उसे जेल भेज दिया जाएगा.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, आरोपी पति की पत्नी के रहते दूसरी शादी रचाई अब तीसरी शादी भी रचा चुका है. तीसरी शादी की जानकारी तब मिली जब उसकी शादी की एक वीडियो वायरल हुई. वायरल वीडियो देख पत्नी ने बड़ी सूझबूझ से आरोपी पति को रांची बुलाया और उसे पुलिस से पकड़वा दिया. आरोपी पति बिहार के गया जिले के डोभी का निवासी इमरान खान है. जानकारी के अनुसार तीसरी शादी रचाने वाले पति के खिलाफ केस दर्ज कराने अपने बच्चों के साथ पीड़ित महिला थाने पहुंची थी और पति को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया. इस बीच पीड़ित पत्नी ने ही अपने पति को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और महिला थाने की पुलिस से उसे पकड़वा दिया.
वीडियो में पति का चेहरा देख उड़े होश
पीड़ित पत्नी ने बताया कि उसके पास व्हाट्सएप पर एक वीडिया आया था जो किसी की शादी की थी. वीडियो में जब दुल्हे के चेहरा देखा तो उसके होश उड़ गए. उसने देखा कि दूल्हा के रूप में उसका पति इमरान है. उसके बाद उसने फोन पर अपने पति से भी बात की तो आरोपी पति ने शादी करने की बात स्वीकार की. उसने बताया कि उसने अपने मामू की बेटी से 27 मार्च 2020 को शादी की है. उसे गया में रखा है, इस दौरान रविवार को इमरान अपनी पहली पत्नी के बुलावे पर बच्चे से मिलने के लिए रांची आया था. इसी क्रम में पुलिस ने उसे दबोच लिया.
दिसंबर 2015 में हुई थी शादी
पीड़ित ने बताया कि इमरान से उसकी शादी दिसंबर 2015 में गया में हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. इसी बीच 2019 को उनकी पुत्री मायके वालों से मिलने के लिए रांची आयी. इस दौरान पता चला कि इमरान ने किसी शादीशुदा महिला को लेकर फरार हो गया है. काफी पूछताछ करने के बाद इमरान ने पत्नी को मामले की पूरी जानकारी दी. उसने कहा कि वह शादी कर उसे अलग रखा है. इससे उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा, इस घटना के बाद पहली पत्नी ने रांची के महिला थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसी मामले में आरोपी इमरान के खिलाफ वारंट भी जारी था. इधर, दूसरी शादीशुदा महिला से शादी के बाद अब तीसरी शादी भी रचा ली तब उसे पत्नी ने गिरफ्तार करवाया.
ये भी पढ़ें- भाजपा से नहीं बनी बात तो दुमका उपचुनाव में जदयू उतारेगी प्रत्याशी: सालखन मुर्मू
आरोपी के घर पुलिस ने चिपकाया था नोटिस
पुलिस ने आरोपी पति इमरान को कई बार नोटिस भेजा था. उसके ढोभी स्थित घर पर नोटिस चिपकाया गया था लेकिन वह थाने में हाजिर नहीं हुआ. सितंबर के प्रथम सप्ताह में आरोपी के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी हुआ था. पुलिस उसे पकड़ने के लिए गया जाने वाली ही थी कि इसी बीच रविवार को उसके रांची आने की खबर मिलते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया.