रांची: कल्याण विभाग द्वारा संचालित राज्य के स्कूलों के बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया. विद्यार्थियों की हौसला अफजाई करने के उद्देश्य से कल्याण विभाग द्वारा कल्याण सम्मान समारोह 2019 का आयोजन किया गया.
213 बच्चों को किया गया सम्मानित
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू शामिल हुईं और विद्यार्थियों को सम्मानित किया. इस दौरान रांची समेत राज्यभर में संचालित 157 आवसीय स्कूल और एकलव्य स्कूल के 213 बच्चों को 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बेहतर रिजल्ट लाने को लेकर सम्मानित किया गया. सम्मान पाकर बच्चे काफी खुश दिखे.
शिक्षकों को भी किया गया सम्मानित
इसमें प्रमंडलस्तर पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले, विषयवार बेहतर रिजल्ट करने वाले और दसवीं में राज्यस्तर पर सबसे बेहतर परिणाम देने वाले दिलीप बेसरा, सिकंदर और अमन कुमार को स्वर्ण पदक से पुरस्कृत किया गया. वहीं, जिन स्कूलों में बेहतर रिजल्ट हुआ, उनके शिक्षकों को विषयवार सम्मानित किया गया. उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य को भी राज्यपाल ने सम्मानित किया.
कल्याण विभाग के बच्चे किसी से कम नहीं
इस मौके पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि कल्याण विभाग के स्कूलों में सुधार दिख रहा है. बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होना जरूरी है. हमारे बच्चे भी अब किसी से कम नहीं है. बच्चों को इस तरह के कार्यक्रम से प्रेरणा मिलती है. इस कार्यक्रम के दौरान सम्मानित हुए बच्चे भी काफी खुश दिखे. इनकी माने तो ऐसे कार्यक्रमों से एक शिक्षा भी मिलती है कि वह इससे भी ज्यादा बेहतर करें.