ETV Bharat / briefs

सरायकेला नगर पंचायत का आदेश, कोरोना संक्रमण की वजह से साप्ताहिक बाजार को किया गया बंद - सरायकेला में साप्ताहिक बाजार को किया बंद

सरायकेला जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे खतरे को देखते हुए नगर पंचायत ने साप्ताहिक हाट बाजार को बंद करने का आदेश जारी किया है. वहीं नगर पंचायत के इस फैसले का व्यापारियों ने स्वागत किया है.

seraikela  news in hindi
साप्ताहिक बाजार
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 4:18 PM IST

सरायकेला: जिले में नगर पंचायत क्षेत्र में प्रत्येक शुक्रवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार को कोरोना संक्रमण के कारण बंद कर दिया गया है. एक दिन पूर्व नगर पंचायत की तरफ से आदेश पारित किया गया है, जिसके बाद हाट बाजार में लाउडस्पीकर से पारित आदेश की घोषणा कर दी गई है.

साप्ताहिक हाट बाजार को किया गया बंद
अनलॉक होते ही शुक्रवार के साप्ताहिक हाट में व्यापारी और खरीदारी के लिए आने वाले लोगों की बेतहाशा भीड़ जमने लगी थी. वहीं जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मामले को लेकर नगर पंचायत ने सतर्कता बरतते हुए शुक्रवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार को बंद करने का आदेश पारित किया है.

इसे भी पढ़ें-कोल ब्लॉक की नीलामी के विरोध में राष्ट्रव्यापी हड़ताल, गिरिडीह में दिखा असर


व्यापारियों ने नगर पंचायक के आदेश का किया स्वागत
इधर साप्ताहिक शुक्रवार हाट बंद करने को लेकर हाट में व्यापारियों और नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज चौधरी के बीच बैठक आयोजित की गई. बैठक में सर्वसम्मति से मौजूद सभी व्यापारी और दुकानदारों ने कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ते देख साप्ताहिक हाट में दुकानें नहीं लगाने का निर्णय लिया था और लोगों के हितों को देखते हुए नगर पंचायत के आदेश का व्यापारियों ने स्वागत किया था.

संक्रमण का खतरा कम होने पर दिया जाएगा आदेश
कोरना संक्रमण का खतरा कम होने और स्थिति सामान्य होने के बाद ही नगर पंचायत क्षेत्र की ओर से शुक्रवार के साप्ताहिक हाट की अनुमति प्रदान की जाएगी, लेकिन तत्काल अगले आदेश तक साप्ताहिक हाट लगाए जाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है.

सरायकेला: जिले में नगर पंचायत क्षेत्र में प्रत्येक शुक्रवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार को कोरोना संक्रमण के कारण बंद कर दिया गया है. एक दिन पूर्व नगर पंचायत की तरफ से आदेश पारित किया गया है, जिसके बाद हाट बाजार में लाउडस्पीकर से पारित आदेश की घोषणा कर दी गई है.

साप्ताहिक हाट बाजार को किया गया बंद
अनलॉक होते ही शुक्रवार के साप्ताहिक हाट में व्यापारी और खरीदारी के लिए आने वाले लोगों की बेतहाशा भीड़ जमने लगी थी. वहीं जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मामले को लेकर नगर पंचायत ने सतर्कता बरतते हुए शुक्रवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार को बंद करने का आदेश पारित किया है.

इसे भी पढ़ें-कोल ब्लॉक की नीलामी के विरोध में राष्ट्रव्यापी हड़ताल, गिरिडीह में दिखा असर


व्यापारियों ने नगर पंचायक के आदेश का किया स्वागत
इधर साप्ताहिक शुक्रवार हाट बंद करने को लेकर हाट में व्यापारियों और नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज चौधरी के बीच बैठक आयोजित की गई. बैठक में सर्वसम्मति से मौजूद सभी व्यापारी और दुकानदारों ने कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ते देख साप्ताहिक हाट में दुकानें नहीं लगाने का निर्णय लिया था और लोगों के हितों को देखते हुए नगर पंचायत के आदेश का व्यापारियों ने स्वागत किया था.

संक्रमण का खतरा कम होने पर दिया जाएगा आदेश
कोरना संक्रमण का खतरा कम होने और स्थिति सामान्य होने के बाद ही नगर पंचायत क्षेत्र की ओर से शुक्रवार के साप्ताहिक हाट की अनुमति प्रदान की जाएगी, लेकिन तत्काल अगले आदेश तक साप्ताहिक हाट लगाए जाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.