बगोदर, गिरिडीह: सीडब्ल्यूएस और वनवासी विकास आश्रम की ओर से महिलाओं को शुक्रवार को मशरूम की व्यावसायिक खेती के लिए प्रशिक्षण दिया गया. ट्रेनिंग में अड़वारा पंचायत की तीस महिलाएं शामिल हुईं. प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ वनवासी विकास आश्रम के सचिव सुरेश कुमार शक्ति ने किया. वहीं, अड़वारा के पैक्स प्रबंधक विवेकानंद सिंह ने प्रतिभागियों को ट्रेनिंग दी.
ये भी पढ़ें-दुकान के गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर 5 दमकल की गाड़ी मौजूद
सिंह ने बताया कि पोषण के लिए मशरूम फायदेमंद है. मशरूम का सेवन करने से कई प्रकार की बीमारी दूर होती हैं. मशरूम ही एक ऐसा उत्पाद है जिसमें सभी प्रकार के पोषक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. प्रशिक्षण में मुख्य रूप से विनय कुमार पाठक, यशोदा देवी, अंजुम आरा, भागीरथी देवी, संजू देवी, पूनम देवी, फुलवा देवी, बसंती कुमारी, चिंता देवी, गणपत महतो आदि ने भाग लिया.