चतराः सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विशेष छापामारी अभियान चलाकर शहर में सक्रिय वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस लाइन के सामने से हुई है. वहीं, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर शहर के विभिन्न इलाकों से चोरी की गईं पिकअप गाड़ियों के पार्ट्स बरामद किए हैं. फिलहाल सदर थाने में आरोपी से पूछताछ जारी है.
ये भी पढ़ें-फुटपाथी दुकानदारों को लोन दिलाने में झारखंड ने कई पड़ोसी राज्यों को पछाड़ा, कैसे ले सकते हैं लाभ ?
बता दें कि गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी और चोरी की गई गाड़ियों की बरामदगी को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ रात के अंधेरे में शहर के विभिन्न गली मोहल्लों में खड़ी कमर्शियल वाहनों की चोरी कर उसे सस्ते दामों में खपाने का काम करता था. इनके आतंक से न सिर्फ शहरवासी दहशत में थे बल्कि पुलिस भी खासा परेशान थी.