ETV Bharat / briefs

Valentine Day पर  करना चाहते हैं किसी को विश, तो दें ये गुलाब

author img

By

Published : Feb 14, 2019, 12:56 PM IST

14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे. एक ऐसा दिन जिसके साथ रिश्तों की डोर बांधने और उसे थामे रहने की बात होती है. ये वो दिन होता है जब आप अपने दिल की बात किसी से कहना चाहते हैं और उसे अहसास दिलाना चाहते हैं कि वो शख्स आपकी जिंदगी में कितना खास है.

देखिए स्पेशल स्टोरी

जमशेदपुर: 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे. एक ऐसा दिन जिसके साथ रिश्तों की डोर बांधने और उसे थामे रहने की बात होती है. ये वो दिन होता है जब आप अपने दिल की बात किसी से कहना चाहते हैं और उसे अहसास दिलाना चाहते हैं कि वो शख्स आपकी जिंदगी में कितना खास है.

देखिए स्पेशल स्टोरी
undefined


जमशेदपुर में वेलेंटाइन डे को लेकर दुकानों में खास तैयारियां की गई है. वहीं, फूलों की दुकान में बेशुमार गुलाब आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. 7 दिनों तक अलग-अलग नाम से मनाया जाने वाले वेलेंटाइन वीक में गुलाब सबसे ज्यादा पसंदीदा होता है और इसकी मांग भी सबसे ज्यादा होती है.


जमशेदपुर के फूलों की दुकान में तरह-तरह की गुलाब मंगाए गए हैं, जिनमें लाल गुलाब, पीला गुलाब, गुलाबी गुलाब. सफेद गुलाब दुकानों की शोभा बढ़ा रही है. इसे खरीदने वाले भी मुंह मांगी कीमत में इसे लेने को आतुर है. बता दें कि बेंगलुरु महाराष्ट्र नागपुर और कोलकाता से गुलाब का कारोबार होता है.


कांटो में रहकर खिलने वाला गुलाब खुशनुमा जिंदगी का संदेश भी देता है, जिसके कई मायने हैं. आज गुलाब सिर्फ प्यार को इजहार करने के लिए नहीं बल्कि जिसे वह सम्मान करते हैं उन्हें भी देना चाहिए. क्योंकि लाल गुलाब सिर्फ प्यार का ही नहीं अपनापन का भी एहसास दिलाता है.

undefined

जमशेदपुर: 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे. एक ऐसा दिन जिसके साथ रिश्तों की डोर बांधने और उसे थामे रहने की बात होती है. ये वो दिन होता है जब आप अपने दिल की बात किसी से कहना चाहते हैं और उसे अहसास दिलाना चाहते हैं कि वो शख्स आपकी जिंदगी में कितना खास है.

देखिए स्पेशल स्टोरी
undefined


जमशेदपुर में वेलेंटाइन डे को लेकर दुकानों में खास तैयारियां की गई है. वहीं, फूलों की दुकान में बेशुमार गुलाब आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. 7 दिनों तक अलग-अलग नाम से मनाया जाने वाले वेलेंटाइन वीक में गुलाब सबसे ज्यादा पसंदीदा होता है और इसकी मांग भी सबसे ज्यादा होती है.


जमशेदपुर के फूलों की दुकान में तरह-तरह की गुलाब मंगाए गए हैं, जिनमें लाल गुलाब, पीला गुलाब, गुलाबी गुलाब. सफेद गुलाब दुकानों की शोभा बढ़ा रही है. इसे खरीदने वाले भी मुंह मांगी कीमत में इसे लेने को आतुर है. बता दें कि बेंगलुरु महाराष्ट्र नागपुर और कोलकाता से गुलाब का कारोबार होता है.


कांटो में रहकर खिलने वाला गुलाब खुशनुमा जिंदगी का संदेश भी देता है, जिसके कई मायने हैं. आज गुलाब सिर्फ प्यार को इजहार करने के लिए नहीं बल्कि जिसे वह सम्मान करते हैं उन्हें भी देना चाहिए. क्योंकि लाल गुलाब सिर्फ प्यार का ही नहीं अपनापन का भी एहसास दिलाता है.

undefined
Intro:Jamshedpur
Jitendra kumar
9431301511

जमशेदपुर।

14 फरवरी वेलेंटाइन डे अपने प्यार को इजहार करने का दिन और प्यार के मौसम में अपनों को देने के लिए बाजार में काफी महंगे गिफ्ट उपलब्ध है लेकिन इस खास दिन में गुलाब का अपना अलग महत्व होता है ।जमशेदपुर में प्यार के गुलाब का लाखों का कारोबार होता है।


Body:जमशेदपुर में वेलेंटाइन डे को लेकर दुकानों में खास तैयारियां की गई है वहीं इन सबसे अलग फूलों की दुकान में बेशुमार गुलाब आकर्षण का केंद्र बना हुआ है क्योंकि गिफ्ट कितने भी महंगे हो लेकिन 7 दिनों तक अलग अलग नाम से मनाया जाने वाला वेलेंटाइन डे सप्ताह में गुलाब सबसे ज्यादा पसंदीदा होता है और इसकी मांग भी सबसे ज्यादा होती है ।
जमशेदपुर के फूलों की दुकान में तरह-तरह की गुलाब मंगाए गए हैं जिनमें लाल गुलाब पीला गुलाब गुलाबी गुलाब सफेद गुलाब दुकानों की शोभा बढ़ा रही है वहीं इसे खरीदने वाले भी मुंह मांगी कीमत में इसे लेने को आतुर है ।
आपको बता दें कि बेंगलुरु महाराष्ट्र नागपुर और कोलकाता से गुलाब का कारोबार होता है।
इस खास मौसम में गुलाब की मांग सबसे ज्यादा होती है यही वजह है कि बेंगलुरु महाराष्ट्र और नागपुर से हवाई मार्ग के जरिए गुलाब कोलकाता लाया जाता है और दुकानदार वहां से गुलाब अपने शहर लेकर आते हैं ।
जमशेदपुर के फूल विक्रेता मोहम्मद शमशेर ने बताया कि सालों भर गुलाब की बिक्री होती है लेकिन इस खास दिन में सबसे ज्यादा डिमांड लाल गुलाब का होता है । शमशेर ने बताया कि बेंगलुरु के लाल गुलाब की मांग सबसे ज्यादा है जो सबसे महंगा भी होता है अगर कारोबार की बात करें तो इस सीजन में पूरे शहर में 20 लाख से भी ज्यादा का कारोबार सिर्फ और सिर्फ लाल गुलाब का होता है।
बाईट मो शमशेर पुष्प विक्रेता

आपको बता दें कि बेंगलुरु महाराष्ट्र नागपुर ऑल कोलकाता से मंगाया जाने वाला गुलाब की कीमत अलग अलग होती है।
कोलकाता में 100 गुलाब का बंडल 750 रुपये
महाराष्ट्र में 20 गुलाब का बंडल 250 रुपये
नागपुर में 20 गुलाब का बंडल 300 रुपये
और बंगलुरु के 20 गुलाब का बंडल की कीमत 400 रुपये है।

युवा पीढ़ी में वेलेंटाइन डे को लेकर खासा उत्साह देखने को मिलता है और वो इस दिन को एक यादगार पल बनाना चाहते हैं। और इसके लिए लाल गुलाब उनकी पहली पसंद होती है।
बाजार में ₹25 से लेकर ₹5000 तक के गुलाब के बुके मौजूद है

लाल गुलाब बुके खरीदने के बाद शौविक काफी खुश है वह बताते हैं कि गुलाब अपने चाहने वालों को दिया जाता है वह मां पिता बहन दोस्त या किसी को भी जिस को पसंद करें उसी दिया जाता है लेकिन इस बार गुलाब कुछ महंगा है लेकिन प्यारा भी है
बाईट शौविक

वहीं अर्पिता और श्रेया यह मानती है कांटो में रहकर खिलने वाला गुलाब खुशनुमा जिंदगी का संदेश भी देता है जिसके कई मायने हैं आज गुलाब सिर्फ प्यार को इजहार करने के लिए नहीं बल्कि जिसे वह सम्मान करते हैं उन्हें भी देना चाहिए क्योंकि लाल गुलाब सिर्फ प्यार का नहीं अपनापन का एहसास दिलाता है। वो बताती कि गुलाब की कीमत इस मौसम में ज्यादा होती है लेकिन इस मौसम में गुलाब लेना भी जरूरी होता है।
बाईट अर्पिता
बाईट श्रेया




Conclusion:बहरहाल काँटों में रहकर खिलने वाला गुलाब ना सिर्फ अपनापन का एहसास कराता है बल्कि इस गुलाब के जरिए लाखों का कारोबार भी होता है जिससे रोजगार भी मिलता है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.