रांची: पांचवे चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार थम आज थम जाएगा. 6 मई को 7 राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग होगी. झारखंड में ये दूसरा चरण होगा. इस दिन राज्य की 4 सीटों पर वोटिंग होगी. इस चरण में कई दिग्गज नेताओं की किस्मत दांव पर लगी है.
रांची सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
झारखंड के लिए दूसरा चरण बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें राजधानी रांची के सांसद के लिए भी वोटिंग की जाएगी. 6 मई को रांची, खूंटी, हजारीबाग और कोडरमा लोकसभा सीट पर मतदान होना है. राजधानी रांची में त्रिकोणीय मुकाबला है. कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय उम्मीदवार हैं, तो वहीं बीजेपी से संजय सेठ हैं. बीजेपी से संजय सेठ को टिकट मिलने के बाद नाराज रामटहल चौधरी इस बार मैदान में निर्दलीय खड़े हैं जो रांची लोकसभा से 4 बार जीत चुके हैं.
खूंटी में बीजेपी और कांग्रेस की टक्कर
खूंटी सीट की बात करें तो यहां से बीजेपी के उम्मीदवार झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा हैं. इस बार यहां से सांसद कड़िया मुंडा को टिकट नहीं दिया गया है. यहां अर्जुन मुंडा की सीधी टक्कर कांग्रेस उम्मीदवार कालीचरण मुंडा से है. कालीचरण मुंडा बीजेपी झारखंड सरकार के केबिनेट मंत्री नीलकंठ मुंडा के भाई हैं.
हजारीबाग में भी त्रिकोणीय मुकाबला
इधर, हजारीबाग लोकसभा सीट पर भी इस बार कड़ा मुकाबला है. यहां बीजेपी से जयंत सिन्हा उम्मीदवार हैं. इन्होंने 2014 में जीत दर्ज की थी. जयंत का मुकाबला इस बार कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के भाई गोपाल साहू से है. गोपाल साहू हजारीबाग सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं. इस सीट पर भी त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. इस सीट से सीपीआई के उम्मीदवार भुवनेश्वर मेहता हैं.
मैदान में अन्नपूर्णा और बाबूलाल
वहीं, कोडरमा सीट से इस बार बीजेपी ने नया उम्मीदवार खड़ा किया है. बीजेपी ने चुनाव से पहले आरजेडी छोड़ बीजेपी में शामिल हुई अन्नपूर्णा देवी को टिकट दिया है. अन्नपूर्णा देवी का मुकाबला जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी से है. बाबूलाल मरांडी को 2014 लोकसभा चुनाव में हार मिली थी. 2014 में बाबूलाल दुमका सीट से चुनाव लड़े थे.