ETV Bharat / briefs

लातेहार में पुलिस अधिकारी समेत 3 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, कुल मरीजों की संख्या 56 - लातेहार कोरोना वायरस केस

लातेहार जिले में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के तीन मरीजों की पुष्टी हुई है. कोरोना संक्रमित मरीजों में एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है. वहीं बाकी दो प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए है. इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56 पहुंच गई है.

 latehar news in hindi
कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 9:07 PM IST

लातेहार: बुधवार को कोरोना मुक्त हुए जिले में 24 घंटे के अंदर ही कोरोना वायरस से संक्रमित 3 नए मरीज सामने आए है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है.

कोरोना पॉजिटिव के तीन मरीज
बुधवार को लातेहार जिला कोरोना मुक्त हो गया था, लेकिन गुरुवार को एक पुलिस अधिकारी समेत दो अन्य लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आई. जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ितों में पुलिस अधिकारी के अलावा 2 प्रवासी मजदूर शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि तीनों को पहले से ही सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. इस कारण इनका संपर्क बाहरी लोगों से बिल्कुल नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि फिर भी सावधानी के लिए इनकी ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है.


इसे भी पढ़ें-देवघर: कोरोना मरीजों की संख्या घटकर हुई 10, स्वस्थ होकर घर लौटे 34 मरीज


घर से लौटे थे पुलिस अधिकारी
बता दें पुलिस अधिकारी लातेहार जिले के एक थाने में पदस्थापित थे. कुछ दिन पहले वह अपने घर गए थे. उनका घर रेड जोन में था. इसी कारण ड्यूटी पर वापस लौटने के बाद उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. वहीं उन्हें सरकारी क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. वहीं दोनों प्रवासी मजदूर कर्नाटक से वापस लौटे थे. उन्हें भी सरकारी क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. गुरुवार को तीनों की जांच रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया जाने के बाद तीनों को जिला मुख्यालय में बनाया गया कोविड-19 सेंटर में शिफ्ट करने की तैयारी आरंभ कर दी गई है. इसी के साथ लातेहार जिले में अब तक कुल 56 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 53 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट गए है.

लातेहार: बुधवार को कोरोना मुक्त हुए जिले में 24 घंटे के अंदर ही कोरोना वायरस से संक्रमित 3 नए मरीज सामने आए है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है.

कोरोना पॉजिटिव के तीन मरीज
बुधवार को लातेहार जिला कोरोना मुक्त हो गया था, लेकिन गुरुवार को एक पुलिस अधिकारी समेत दो अन्य लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव आई. जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ितों में पुलिस अधिकारी के अलावा 2 प्रवासी मजदूर शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि तीनों को पहले से ही सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. इस कारण इनका संपर्क बाहरी लोगों से बिल्कुल नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि फिर भी सावधानी के लिए इनकी ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है.


इसे भी पढ़ें-देवघर: कोरोना मरीजों की संख्या घटकर हुई 10, स्वस्थ होकर घर लौटे 34 मरीज


घर से लौटे थे पुलिस अधिकारी
बता दें पुलिस अधिकारी लातेहार जिले के एक थाने में पदस्थापित थे. कुछ दिन पहले वह अपने घर गए थे. उनका घर रेड जोन में था. इसी कारण ड्यूटी पर वापस लौटने के बाद उनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. वहीं उन्हें सरकारी क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. वहीं दोनों प्रवासी मजदूर कर्नाटक से वापस लौटे थे. उन्हें भी सरकारी क्वॉरेंटाइन में रखा गया था. गुरुवार को तीनों की जांच रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया जाने के बाद तीनों को जिला मुख्यालय में बनाया गया कोविड-19 सेंटर में शिफ्ट करने की तैयारी आरंभ कर दी गई है. इसी के साथ लातेहार जिले में अब तक कुल 56 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 53 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट गए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.