धनबादः जिला के टुंडी सहित आस पास के समीपवर्ती इलाकों में झुंड से बिछड़े दो हाथियों ने ग्रामीणों का जीना मुहाल कर रखा है. बावजूद इसके वन विभाग कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है. ग्रामीणों में हर समय हाथियों का डर समाया रहता है. हाथी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं.
टुंडी के लुकैया पंचायत स्थित नेपुरा निवासी निमाई मंडल के खलिहान में हाथियों ने दीवार को तोड़ते हुए खलिहान में रखे धान को काफी नुकसान पहुंचाया. ग्रामीणों का कहना है कि खेत से धान काटकर उसे खलिहान और घरों में रखे हैं और हम सभी धान की पिटाई कर धान निकाल रहे हैं. लेकिन हाथियों की ओर से धान पूरी तरह से बर्बाद कर दिया जा रहा है. किसानों ने यह भी कहा कि पूर्व में भी हाथियों ने हमलोगों को काफी क्षति पहुंचाई है, अब तक कोई मुआवजा नहीं मिला है. जिसके कारण ग्रामीणों में काफी रोष है.