लोहरदगा: भारतीय जनता पार्टी द्वारा कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ दिए जा रहे बयानों को लेकर कांग्रेस ने पलटवार किया है. भाजपा ने राहुल गांधी को बिना करंट वाला बिजली का तार कहा था. जिसपर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और लोहरदगा विधायक सुखदेव भगत ने भाजपा पर कड़ा प्रहार किया है.
सुखदेव भगत ने कहा है कि पहले भाजपा को अपनी जमीन तलाशनी चाहिए. उसके बाद किसी और पर उंगली उठाने का हक है. जिस पार्टी के एक करोड़ कार्यकर्ता फर्जी निकले, उस पार्टी को बोलने का कोई अधिकार ही नहीं है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी एक्ट करते हैं, जबकि भाजपा और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सिर्फ बयानों पर काम करते हैं. राहुल गांधी काम करने वाले हैं और भाजपा के नेता सिर्फ बयानों पर सुर्खियां बटोरने वाले लोग हैं. वहीं, राहुल गांधी की लोकप्रियता से घबराकर भाजपा के नेता ऐसा बयान दे रहे हैं.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
2019 भारतीय जनता पार्टी का अंतिम साल होगा. सत्ता जब हाथ से खिसक रही हो तो भाजपा के नेता इस प्रकार का बयान दे रहे हैं. झारखंड में राहुल गांधी का आगमन एक नया इतिहास लिखेगा. आम जनता कांग्रेस पर विश्वास करती है. आने वाला समय कांग्रेस का होगा. भारतीय जनता पार्टी को पहले अपनी स्थिति का आकलन करना चाहिए.