रांची: रांची विश्वविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक भवन में छात्र-छात्राओं ने तालाबंदी की. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्राओं का आरोप है कि विभाग ने काफी पहले परीक्षा ली लेकिन रिजल्ट अभी तक प्रकाशित नहीं किया गया है. हंगामा देख कुलपति ने छात्रों को अश्वासन दिया है कि जल्द ही रिजल्ट निकाला जाएगा.
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में प्रशासन मुर्दाबाद, वीसी अपनी चौकीदारी ठीक से करो के नारे लगाए. आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के कुलपति और प्रति कुलपति को प्रशासनिक भवन के अंदर जाने से रोका. छात्रों का कहना है कि रांची विश्वविद्यालय के चौकीदार माननीय कुलपति अपनी चौकीदारी ठीक से नहीं कर रहे हैं.
छात्रों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाएगी, तब तक वो लोग धरना पर बैठे रहेंगे. वहीं रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश कुमार पांडे ने कहा है कि छात्रों के आक्रोश को देखते हुए जल्दी परीक्षाफल प्रकाशित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कॉलेज के पोर्टल में कुछ तकनीकी खराबी होने के कारण परीक्षाफल के प्रकाशन करने में देरी हो रही है.