रांची: जिले में कोविड-19 जांच के लिए 16 और 18 सितंबर को विशेष जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान जिले के 14 स्थानों में सैंपल कलेक्शन के लिए सेंटर बनाए गए थे. दो दिनों तक चले इस विशेष जांच अभियान में 9143 लोगों के सैंपल लिए गए. जिनमें 9120 सैंपल की जांच की गई. जबकि 23 लोगों के आरटी पीसीआर के लिए सैंपल कलेक्ट किए गए हैं. जांच के बाद 313 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि 8807 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई.
ये भी देखें- सहायक पुलिसकर्मियों पर हुए लाठीचार्ज से गरमाई राजनीति, सत्ता पक्ष और विपक्ष का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू
कोविड-19 विशेष जांच अभियान के दौरान 16 सितंबर को 4039 लोगों की जांच की गई थी. इस दिन 4041 सैंपल जांच के लिए जमा लिए गए थे. जिनमें 167 लोगों के रिपोर्ट पॉजिटिव और 3872 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. सैंपल कलेक्शन के लिए 13 सेंटर बनाये गए थे. वहीं, 18 सितंबर को चलाए गए रैपिड एंटीजन स्पेशल टेस्ट ड्राइव में कुल 5102 लोगों के सैंपल जमा लिए गए. जिनमें 5081 लोगों के सैंपल की जांच की गई. जिसमें 146 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव और 4935 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई. सैंपल कलेक्शन के लिए 14 सेंटर बनाये गए थे. वहीं, आरटी पीसीआर जांच के लिए किए गए 23 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.