रांचीः जिला में 16 सितंबर को कोविड-19 जांच के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा. कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर इस स्पेशल ड्राइव में जिले के 8 हजार से अधिक लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है. इसे लेकर मंगलवार को मोरहाबादी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में मास टेस्टिंग ड्राइव के लिए बनाई गई टीम की ब्रीफिंग की गई.
ये भी पढ़ेंः-सांसद विद्युत वरण महतो पाए गए कोरोना पॉजिटिव, मानसून सत्र में हिस्सा लेने की नहीं मिली अनुमति
एडीएम लॉ एंड ऑर्डर लोकेश मिश्रा और सदर एसडीओ समीरा एस ने स्पेशल टेस्टिंग ड्राइव के लिए बनाई गई टीमों को सैंपल कलेक्शन और मास टेस्टिंग के संचालन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने प्रतिनियुक्त टेस्टिंग टीम, मजिस्ट्रेट और को-ऑर्डिनेटिंग ऑफिसर को संबोधित करते हुए कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि टेस्टिंग के दैरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन और मास्क लगाना अनिवार्य होगा. टेस्टिंग टीम पीपीई किट, ग्लव्स सभी सुरक्षा के उपकरण से लैस रहेंगे, ताकि संक्रमण का खतरा न हो. साथ ही सभी टीमों को टेस्ट कराने वाले सभी लोगों का नाम, पता, मोबाइल नंबर अंकित करने, संबंधित थाने की जानकारी लेने, बॉयोमेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल को लेकर निर्देश दिए गए. ब्रीफिंग के दौरान एडीएम लॉ एंड आर्डर ने आरटीपीसीआर टेस्ट किस स्थिति में करना है इसे लेकर भी विस्तार से सभी टीमों को बताया.
इसके अलावा भीड़-भाड़ वाले संवेदनशील इलाकों में विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही लोकेश मिश्रा ने कहा कि अगर किसी भी टेस्टिंग केंद्र पर कोई भी समस्या उत्पन्न होती है, तो एसडीओ समीरा एस या सिटी एसपी सौरभ को सूचित करें. उन्होंने सख्त हिदायत दी कि किट का निस्तारण सही तरीके से करें. बॉयोमेडिकल वेस्ट का डिस्पोजल आईसीएमआर की गाइडलाइन के मुताबिक ही करना सुनिश्चित करें. वहीं, इस दौरान डेटा एंट्री ऑपरेटर के माध्यम से सभी आनेवाले लोगों का रियल टाइम डेटा अपडेट किया जाएगा.
इन जगहों पर होगी कोविड-19 की जांच
1. मोरहाबादी, रांची
2. आरएमसी स्लम्स, जगन्नाथपुर
3. रांची रेलवे स्टेशन पार्किंग (होटल, रेस्टॉरेंट, वेंडर्स के लिए)
4. बहु बाजार
5. डोरंडा डेली मार्केट
6. मुरी, सिल्ली
7. बकरी बाजार स्टोर
8. कांके, सीआईपी के पास
9. दलादली चौक, रातू
10. इटकी बाज़ार
11. नारकोपि बाजार, बेड़ो
12. बुढ़मू बाज़ार
13. चान्हो बाजार