पलामूः प्रमंडल का मुख्यालय मेदनीनगर का सिक्योरिटी बनेगा इसके लिए टॉप पुलिस अधिकारियों की एक टीम बनाई गई है. इस संबंध में एसपी संजीव कुमार ने आदेश जारी किया है. एसपी संजीव कुमार जिले में पदभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को पहली बार अपराध की समीक्षा बैठक कर रहे थे. इस दौरान एसपी ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों से परिचय लिया और सभी को अपराध और नक्सल को लेकर टास्क दिया.
ये भी पढ़ें-सीबीएसई कंपार्टमेंट एग्जाम : 6 परीक्षा केंद्रों पर ढाई हजार से अधिक परीक्षार्थी दे रहे हैं परीक्षा
प्रमंडलीय मुख्यालय मेदनीनगर में आपराधिक गतिविधि को देखते हुए सिक्योरिटी प्लान बनाया जाएगा, इसके लिए एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है जो शहर के अपराध और उसके प्रवृत्ति को लेकर प्लान तैयार करेगा. वहीं, टाइगर मोबाइल, पीसीआर पुलिस बल की तैनाती की समीक्षा की जाएगी. शहर के कई इलाकों में सीसीटीवी के भी महत्व को देखा जाएगा.
लापरवाही बरतने वाले थानेदारों पर होगी कार्रवाई
एसपी संजीव कुमार ने अपराध की समीक्षा की बैठक के दौरान पाया कि पुलिस कई मामलों में एक्टिव नहीं है. उन्होंने बैठक में साफ तौर पर कहा कि लापरवाही बरतने वाले थानेदारों पर सीधे-सीधे तौर पर कर्रवाई की जाएगी. बैठक में उन्होंने कहा कि आम जनता के प्रति पुलिस अधिकारी प्यार दिखाएं जबकि अपराध और नक्सली के खिलाफ सख्त रवैया अपनाएं. आम जनता की समस्याओं को दूर करना और उन्हें मदद पहुंचाना पुलिस की प्राथमिकता है. बैठक में एसपी संजीव कुमार ने सभी थानेदारों को थाना और उसके आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया ताकि इलाके में निगरानी रखी जा सके.
नक्सल अपराध के लिए अलग-अलग बनेगा प्लान
एसपी ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को नक्सल और अपराध के लिए अलग-अलग प्लान तैयार करने को कहा और उसी प्लान के तहत नक्सल और अपराध के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने कहा कि अपराध और नक्सल के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी. बैठक में आइपीएस कपील चौधरी, अभियान एसपी अरुण कुमार सिंह एसडीपीओ सुरजीत कुमार संदीप कुमार गुप्ता शंभू कुमार सिंह अनूप कुमार बड़ाईक टॉप पुलिस अधिकारी मौजूद थे.