चंदनकियारी/बोकारो: जिले के चास थाना क्षेत्र में हाइवा ने बाइकसवार को रौंदा. घटना में बाइकसवार युवक की घटनास्थल पर मौत. युवक चास के एक शादी समारोह से वापस चंदनकियारी अपने घर वापस आ रहा था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुट गई.
युवक की पहचान चंदनकियारी के फतूडीह गांव निवासी राजेश महथा का पुत्र प्रेम महथा के रूप में हुई. मामले की जानकारी मिलने के बाद घर के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.