रांची: आरयू स्थित श्यामाप्रसाद मुखर्जी सभागार में एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट रांची में आयुष्मान भारत अंतर्गत संचालित योजनाओं और एएनसी रजिस्ट्रेशन के क्रियान्वयन संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें अस्पताल पहुंचने वाले लाभुक मरीजों के आयुष्मान भारत स्कीम के तहत रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि ऐसे सभी मरीज जो कि बीपीएल कार्डधारक हैं, उनका आयुष्मान योजना के तहत हर हाल में रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करें, सभी सीएचसी में आईपीडी मरीजों के रजिस्ट्रेशन और आयुष्मान भारत में उनके रजिस्ट्रेशन के आंकडें में एक बड़ा गैप है, जो कि स्वीकार्य नहीं है.
उपायुक्त ने कहा कि अगली रिव्यु मीटिंग में पहुंचने से पहले सभी एमओआईसी अपने अपने सीएचसी केन्द्र के तहत आने वाले कार्ड धारकों का आयुष्मान रजिस्ट्रेशन में सुधार करें, लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सिविल सर्जन रांची को लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
लापरवाही करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
समीक्षा बैठक में गर्भवती महिलाओं के एएनसी रजिस्ट्रेशन की भी रिव्यु की गई. एएनसी रजिस्ट्रेशन के आंकड़ों को लेकर उपायुक्त ने कहा कि 04 एएनसी में से पहले एएनसी में रजिस्ट्रेशन की संख्या थोड़ी कम है, जिसमें सुधार की जरूरत है, लेकिन दूसरे, तीसरे और चौथे एएनसी में जहां-जहां के आंकड़े कम हैं, उन सभी एमओआईसी और सीडीपीओ को हिदायत दी जाती है कि एएनसी रेजिस्ट्रेशन में सुधार करें, नही तो ऐसे सभी एमओआईसी, सीडीपीओ जिनके क्षेत्र में आंकड़े 60% या उससे कम हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जरूरत हुई तो सैलरी भी रोकी जाएगी.
लिखित में बताएं कारण
उपायुक्त ने कहा कि गर्भवती महिलाओं की इंस्टिट्यूशनल डिलीवरी के आंकड़े जो कि आरसीएच पोर्टल में दर्ज हैं, जिन-जिन सीएचसी केन्द्रों पर कम हैं, उन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब करें, साथ ही उन्होंने कहा कि सभी एमओआईसी, मेडिकल अधिकारी और एमओआईसी यह बात साफ समझ लें कि इन मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त के लायक नहीं है, जरूरत पड़े तो सहियाओं, सेविकाओं के साथ-साथ सीडीपीओ और एमओआईसी लगातार फील्ड विजिट करें, सभी के पास एक्सपेक्टिंग कपल की लिस्ट भी होनी चाहिए, ऐसे सभी लोगों के घरों तक सहियाओं को भेजें और उनकी इंस्टिट्यूशनल डिलीवरी सुनिश्चित करवाएं.
सभी सीएचसी केन्द्रों पर शौचालयों की स्थिति में तुरंत करें सुधार
उपायुक्त ने सभी एमओआईसी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में खुद कई सीएचसी केन्द्रों का दौरा किया है, इस दौरान कई स्थानों पर शौचालयों की स्थिति ठीक थी, लेकिन कई स्थानों पर स्थिति भयावाह जैसी है, इसे जल्द से जल्द प्राथमिकता के आधार पर सुधार लें नही तो सख्त कार्रवाई होगी.
लापरवाही करने वाली सहियाओं, सेविकाओं के खिलाफ करें कार्रवाई
रांची जिलान्तर्गत गर्भवती महिलाओं को हर हाल में सभी तरह की सुविधा सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से सभी हेल्थ सब सेन्टर्स पर एएनएम को एएनसी किट बांटा गया है, सभी को ट्रेनिंग भी दी जा रही है, सभी सीएचसी केन्द्र में सामान्य स्थिति के लिए सुविधाएं भी उपलब्ध है, इसके बाद भी अगर गर्भवती महिलाओं को सुविधा नहीं मिलती है, तो लापरवाही बरतने वाली सहियाओं के खिलाफ एमओआईसी करवाई करें, सेविका अगर लापरवाही कर रही हों तो उनके खिलाफ सीडीपीओ, डीएसडब्ल्यूओ कार्रवाई करें, जरूरत हो तो बर्खास्त करें.