रांची: रांची विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों का धरना खत्म हो गया है. कुलपति रमेश कुमार पांडे ने छात्रों को आश्वासन दिया कि सोमवार से रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा. छात्र-छात्राओं का आरोप था कि परीक्षा लेने के बाद अभी तक रिजल्ट प्रकाशित नहीं किया गया है.
बता दें कि रिजल्ट को लेकर सुबह से ही रांची यूनिवर्सिटी में एबीवीपी के छात्र धरने पर बैठे थे. जिसके बाद कुलपति वहां पहुंचे और छात्र-छात्राओं को समझाने की कोशिश करने लगे, लेकिन छात्र-छात्राएं अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे रहे.
कुलपति के आश्वासन के बाद एबीवीपी के छात्र-छात्राओं ने धरना समाप्त किया और गेट पर लगे ताले को खोल दिया. रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति रमेश कुमार पांडे ने कहा कि कुछ दिन पहले दीक्षांत समारोह का आयोजन सफलता पूर्ण किया गया. सोमवार से छात्रों का परीक्षाफल निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. कुछ तकनीकी खराबी के कारण परीक्षाफल निकालने में देरी हो रही थी.