रांची: कोविड-19 महामारी के बीच झारखंड एकेडमिक काउंसिल की साल 2021 के मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर पंजीयन शुरू कर दिया है. लेट फाइन के साथ 4 नवंबर तक इस परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे.
इस साल सिलेबस छोटा किया जा रहा है और उसी सिलेबस के तहत मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा साल 2021 में आयोजित की जाएगी. कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण शिक्षा व्यवस्था में कई बदलाव किए गए है और इसी बदलाव के तहत इस साल झारखंड एकेडमिक काउंसिल की साल 2021 के मैट्रिक परीक्षा और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है.
चालान के माध्यम से शुल्क जमा
चालान के माध्यम से बैंक में शुल्क 7 नवंबर तक जमा किया जा सकता है. इसके बाद 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ पंजीयन 12 नवंबर तक होगा, जो छात्र कक्षा 9 की परीक्षा में फेल हो गए थे. उनका आवेदन भी इसी पोर्टल के माध्यम से भरा जा रहा है. फेल छात्रों को फॉर्म भरते समय ध्यान रखना होगा कि उनका दोबारा फॉर्म नहीं भरा जाए. जैक की मानें तो 1 मार्च 2008 के बाद की जन्म तिथि वाले छात्र-छात्राओं का पंजीयन रद्द कर दिया जाएगा. इसकी जिम्मेदारी छात्र और संबंधित स्कूल के प्राचार्य होगी इसलिए रजिस्ट्रेशन के समय सभी जानकारी सही-सही दे नहीं तो परीक्षा के समय भी परेशानी होगी.
ये भी पढ़े- झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में घोर लापरवाही, पानी के लिए तड़पकर कोरोना मरीज की मौत, अस्पताल प्रबंधन बेखबर
समय पर नहीं होगी परीक्षा
झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जानकारी मिली है कि साल 2021 मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर जैक की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है. हालांकि इस साल पिछले साल की तरह समय पर परीक्षा आयोजित नहीं हो सकेगी लेकिन यह कोशिश होगी कि परीक्षा समय पर आयोजित कर परीक्षा का परिणाम का प्रकाशन भी सही समय पर कर दिया जाए. इसे लेकर जैक राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के साथ विचार विमर्श कर रही है. आने वाले समय में और भी कई गाइडलाइन जैक की ओर से जारी किया जाएगा.