ETV Bharat / briefs

सीएम हेमंत सोरेन से मिला RJD का शिष्टमंडल, महागठबंधन के खिलाफ साजिश करने का लगाया आरोप - रांची मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खबर

रांची में आरजेडी के शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. जहां पार्टी के शिष्टमंडल ने विपक्ष पर महागठबंधन के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया. वहीं आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने सरकार से इस पर जांच कराने की मांग की है.

ranchi news in hindi
सीएम हेमंत सोरेन
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 8:41 PM IST

रांची: आरजेडी के शिष्टमंडल ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की और विपक्ष पर महागठबंधन के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया. पार्टी के शिष्टमंडल का कहना है कि बीजेपी और उनके समर्थन में प्रशासन के अधिकारी साजिश कर रहे हैं.

आरजेडी का कहना है की केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण राज्य सरकार को कोल ब्लॉक नीलामी में राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. इसके विरोध में आरजेडी ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. वहीं पुलिस प्रशासन के कुछ अधिकारी के शह पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सीएम हेमंत सोरेन और आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर अभद्र टिपणी की. साथ ही शांतिपूर्ण चल रहे विरोध प्रदर्शन को बाधित कर अव्यवस्था फैलाने का प्रयास किया है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड: 3 नए मेडिकल कॉलेज में शुरू होगी कोरोना जांच, मशीनों का इंस्टॉलेशन शुरू

सरकार से जांच कराने की मांग
इसके बाद वहां मौजूद पुलिस के कुछ अधिकारीयों ने उसका समर्थन करते हुए कहा की विरोध और पुतला दहन प्रधानमंत्री का नहीं बल्कि मुख्यमंत्री का करो, जिसके बाद आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए सरकार से जांच कराने की मांग की है.

कोल ब्लॉक नीलामी
कोल ब्लॉक नीलामी के विरोध मे मंगलवार को अल्बर्ट एक्का चौक पर आरजेडी के प्रदेश नेतृत्व की ओर से केंद्र सरकार के विरोध मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया था, तभी ये सारी घटना घटी. इसको लेकर आरजेडी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों मे काफी नाराजगी देखी गई थी.

ये घटना बेहद दुखद है, सरकार में रहकर भी कुछ पदाधिकारी इस प्रकार से बीजेपी के एजेंट बने बैठे हैं. जो आने वाले समय मे और नुकसान दे सकता है. हमें इसके लिए सतर्क रहना चाहिए.
रंजन कुमार, प्रदेश अध्यक्ष, युवा आरजेडी

सरकार बदल गई मगर बीजेपी के समर्थक वाले पदाधिकारी नहीं बदले हैं, जिसका ये परिणाम है. मुख्यमंत्री से हमने जांच की मांग करते हुए तत्काल दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है, नहीं तो ये इसी प्रकार से भीतरघात करते रहेंगे.

अभय कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी

रांची: आरजेडी के शिष्टमंडल ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की और विपक्ष पर महागठबंधन के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगाया. पार्टी के शिष्टमंडल का कहना है कि बीजेपी और उनके समर्थन में प्रशासन के अधिकारी साजिश कर रहे हैं.

आरजेडी का कहना है की केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण राज्य सरकार को कोल ब्लॉक नीलामी में राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. इसके विरोध में आरजेडी ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. वहीं पुलिस प्रशासन के कुछ अधिकारी के शह पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सीएम हेमंत सोरेन और आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर अभद्र टिपणी की. साथ ही शांतिपूर्ण चल रहे विरोध प्रदर्शन को बाधित कर अव्यवस्था फैलाने का प्रयास किया है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड: 3 नए मेडिकल कॉलेज में शुरू होगी कोरोना जांच, मशीनों का इंस्टॉलेशन शुरू

सरकार से जांच कराने की मांग
इसके बाद वहां मौजूद पुलिस के कुछ अधिकारीयों ने उसका समर्थन करते हुए कहा की विरोध और पुतला दहन प्रधानमंत्री का नहीं बल्कि मुख्यमंत्री का करो, जिसके बाद आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए सरकार से जांच कराने की मांग की है.

कोल ब्लॉक नीलामी
कोल ब्लॉक नीलामी के विरोध मे मंगलवार को अल्बर्ट एक्का चौक पर आरजेडी के प्रदेश नेतृत्व की ओर से केंद्र सरकार के विरोध मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया था, तभी ये सारी घटना घटी. इसको लेकर आरजेडी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों मे काफी नाराजगी देखी गई थी.

ये घटना बेहद दुखद है, सरकार में रहकर भी कुछ पदाधिकारी इस प्रकार से बीजेपी के एजेंट बने बैठे हैं. जो आने वाले समय मे और नुकसान दे सकता है. हमें इसके लिए सतर्क रहना चाहिए.
रंजन कुमार, प्रदेश अध्यक्ष, युवा आरजेडी

सरकार बदल गई मगर बीजेपी के समर्थक वाले पदाधिकारी नहीं बदले हैं, जिसका ये परिणाम है. मुख्यमंत्री से हमने जांच की मांग करते हुए तत्काल दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है, नहीं तो ये इसी प्रकार से भीतरघात करते रहेंगे.

अभय कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, आरजेडी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.