रांची: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रेल मंत्रालय ने एक बड़ा फैसला लिया है. मंत्रालय ने देश के तमाम रेल मंडलों को निर्देश दिया गया है कि 12 अगस्त तक देश के कोई भी नियमित समय सारणी में चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें नहीं चलेंगी. हालांकि श्रमिक स्पेशल ट्रेन के अलावा राजधानी और 200 जोड़ी ट्रेनें पहले की तरह ही परिचालित की जाएगी.
200 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का हो रहा है संचालन
देश के विभिन्न मंडलों की तरफ से 200 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसके अलावा राज्य सरकार की डिमांड पर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी लगातार किया जा रहा है. रांची रेल मंडल में अब तक 70 से अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पहुंच चुकी हैं. इसके अलावा गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली से रांची आने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन भी संचालित हो रही हैं. जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन भी रांची से प्रतिदिन नियमित समय पर खोली जा रही है.
इसे भी पढ़ें-रांची: RJD के खिलाफ थाने में मामला दर्ज, प्रदर्शन के दौरान राह चलते युवक की जमकर की थी पिटाई
12 अगस्त तक एक बार फिर सामान्य ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है. इसमें पैसेंजर ट्रेनें और नियमित मेल एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है. अगले आदेश तक के लिए ट्रेनों के परिचालन को पूरी तरह स्थगित किया गया है. नियमित समय पर चलने वाली यात्री सेवाओं से जुड़ी ट्रेनें 12 अगस्त तक रद्द कर दिया गया है. 30 जुलाई तक की यात्रा के लिए बुक किए गए नियमित समय सारणी वाले ट्रेनों में टिकटों को रद्द करने और पैसे वापसी के निर्देश भी दिए गए थे. एक जुलाई से 12 अगस्त तक की यात्रा की तारीख के लिए नियमित समय पर चलने वाली ट्रेनों के लिए बुक किए गए सभी टिकट भी रद्द कर दिए जाएंगे और उसके अनुसार रिफंड भी किया जाएगा.
रेल मंडल को दिया गया है निर्देश
रेल मंत्रालय की तरफ से देश के विभिन्न रेल मंडलों के साथ-साथ रांची रेल मंडल को भी यह निर्देश दिया गया है. श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के साथ-साथ राजधानी एक्सप्रेस और जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की समुचित स्क्रीनिंग करने के बाद ही सफर की इजाजत दी जाए. ताकि कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सके.