रांचीः दूसरे राज्यों में नौकरी करने गए लोग लॉकडाउन के कारण अपने राज्य की ओर पलायन कर रहे है. ऐसे मजदूरों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए भारतीय रेल लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. इस दौरान यात्रियों को कोई परेशानी न हो, रेलवे प्रशासन इसका भी पूरा ख्याल रख रहा है. इसी के मद्देनजर रांची रेल मंडल ट्रेन में सफर कर रहे बच्चों को दूध भी मुहैया करवा रहा है.
यात्रियों को पानी और भोजन मुहैया
रांची रेल मंडल ने अपने रेल मंडल में आने वाले यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था कर रखी है. आईआरसीटीसी और रेल मंडल का कमर्शियल विभाग श्रमिक यात्रियों की लगातार सहायता कर रहा है. भोजन पानी के अलावा रांची रेल मंडल जरूरतमंद यात्रियों को दूध भी मुहैया करवा रहा है. आईआरसीटीसी और वाणिज्य विभाग की सहायता से सोमवार को हटिया रेलवे स्टेशन पर 1,262 यात्रियों को पानी और भोजन मुहैया कराया गया.
हटिया स्टेशन पर कुछ यात्रियों ने रेल कर्मचारियों से अनुरोध किया कि उनके साथ छोटे बच्चे भी सफर कर रहे हैं. उनके लिए दूध की व्यवस्था अगर हो जाए तो बेहतर होगा. यात्रियों के अनुरोध पर रेल कर्मचारियों ने बड़ी तत्परता से छोट-छोटे बच्चों के लिए दूध उपलब्ध कराया. वहीं आईआरसीटीसी अब प्रतिदिन ऐसे जरूरतमंद यात्रियों को दूध मुहैया कराएगी.