रांचीः जिला रेल मंडल में आयोजित स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत हटिया रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों की ओर से एक दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 135 अधिकारियों और जवानों ने भाग लिया. इस दौरान मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव ने रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों को चुस्त और दुरुस्त रहने के लिये प्रोत्साहित किया.
वहीं, रेलवे सुरक्षा बल स्थापना दिवस सप्ताह समारोह के तहत विभिन्न दिवस में अधिकारियों और रेलवे सुरक्षा बल सदस्यों के माध्यम से रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ‘My Saheli’ अभियान के दौरान गाड़ी संख्या 02453 (रांची- नई दिल्ली) राजधानी स्पेशल ट्रेन में महिला आरपीएफ यात्रा कर रही हैं. इस दौरान महिला यात्रियों से संपर्क साधा गया और उन्हें फॉर्म वितरित किए गए. इसमें यात्रा के दौरान सुरक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायतों को दर्ज करने और ‘नन्हे फरिश्ते’ व्हाट्सएप ग्रुप में सूचित करने का आग्रह किया गया. ‘माई सहेली’ अभियान का मुख्य उद्देश्य ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्रियों से संपर्क साधना और सुरक्षा से संबंधित शिकायतों का निवारण करना है.
हेल्पलाइन नंबर की दी गई जानकारी
इस अभियान के तहत इस ट्रेन में कुल 27 महिला यात्री जो अकेले सफर कर रही थी, उनसे संपर्क साध कर फीडबैक भी प्राप्त किया गया और आरपीएफ सिक्योरिटी हेल्पलाइन नंबर 182 के संबंध में यात्रियों को जानकारी दी गई.
व्यवसायियों के साथ हुई बैठक
इधर, पारंपरिक पार्सल और अन्य भावी पार्सल व्यवसाय की अधिक से अधिक वृद्धि के लिए व्यवसायियों के लिए पार्सल सेवा और सुलभ बनाने के लिए अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन एमएम पंडित के अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक वेबीनार का आयोजन किया गया. इस वेबीनार में व्यवसायियों को होने वाली कठिनाइयों पर विस्तृत चर्चा की गई. उनके सुझाव लिए गए और उन्हें रेल प्रशासन की ओर से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया.