लोहरदगाः जिले के गुरुकुल शांति आश्रम में शुक्रवार को खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता धीरज प्रसाद साहू ने भाजपा और भाजपा के समर्थन वाली पिछली सरकार पर हमला बोला. भाजपा और भाजपा सरकार के काम और उनके आरोपों पर करारा जवाब देते हुए राज्य सभा सांसद ने कहा है कि भाजपा को उसके कर्मों की सजा पिछले विधानसभा चुनाव में मिली थी, जो जिस तरह का काम करेगा, जनता उसे वैसा ही इनाम देगी. वर्तमान सरकार काफी बेहतर ढंग से काम कर रही है.
हेमंत सोरेन सरकार की चारों ओर हो रही प्रशंसा
राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता धीरज प्रसाद साहू ने झारखंड सरकार के कामों की सराहना की है. उन्होंने कहा है कि हेमंत सोरेन सरकार बेहतर काम कर रही है. यहीं कारण है कि दूसरे राज्यों में भी हेमंत सोरेन सरकार के काम की प्रशंसा हो रही है. लोहरदगा के गुरुकुल शांति आश्रम में खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि सरकार के सभी मंत्री और नेता पूरे समर्पण भाव के साथ जनता की सेवा में लगे हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- झारखंड सरकार का होगा होटल अशोक, सीएम ने दिया केंद सरकार और बिहार टूरिज्म को प्रपोजल भेजने का निर्देश
सरकार के बेहतर कामकाज को लेकर प्रशंसा
धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान भी सभी मंत्रियों और नेताओं ने आम जनता के हितों को लेकर अपनी ओर से हर संभव कदम उठाया है. सरकार जनता के हित में बेहतर काम कर रही है. सरकार के खिलाफ बोलने वालों को कोई नहीं रोक सकता है. हेमंत सरकार के काम को लेकर कहीं प्रश्न ही नहीं उठता. विपक्ष तो बेवजह की बयान बाजी करेगा ही, उसका काम ही बयान देना है. धीरज प्रसाद साहू ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार के बेहतर कामकाज को लेकर प्रशंसा की है.