हजारीबाग: बरही चौक से धमना बाइपास तक ओल्ड जीटी रोड की स्थिति खराब है. खासकर गया रोड रेलवे ओवर ब्रिज पर सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई है. इस मार्ग पर जाने वाले लोग जरा संभलकर जाएं, वरना हादसों का शिकार हो सकते हैं क्योंकि ओवर ब्रिज पर गड्ढों की भरमार है. जिससे ओवर ब्रिज से आने-जाने वाले लोग रोजाना ही हादसों का शिकार हो रहे हैं. कई लोग घायल भी हुए हैं.
सड़क पर बने गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं. आलम है कि हल्की बारिश में ही गड्ढों में पानी भर जाता है, जिस वजह से सड़क के गड्ढे वाहन चालकों को नजर नहीं आते और वह दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. इसके बाद भी न ही जनप्रतिनिधि और न ही लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) इस और ध्यान देने को तैयार है. संबंधित पदाधिकारी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं. जब तक बड़ी घटना नहीं घटेगी तब तक संबंधित पदाधिकारी की नींद नहीं खुलेगी.
ये भी पढ़ें-झारखंड शिक्षा विभाग राज्य में सरकारी स्कूलों को खोलने की कर रहा तैयारी, सिलेबस में की जाएगी कटौती
रेलवे ओवर ब्रिज पर लगातार गड्ढे बनने की शिकायत होती रहती है. इसका निराकरण सही तरीके से क्यों नहीं किया जाता यह समझ से परे है. जब खबरों के माध्यम से आवाज उठाई जाती है तो सिर्फ लीपापोती कर ही छोड़ दिया जाता है.