रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची के प्रभात तारा मैदान में 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही मुख्यमंत्री रघुवर दास सबसे पहले उस स्टेज पर पहुंचे जहां पर 21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योगासन करेंगे. इस दौरान मौजूद अधिकारियों से मुख्यमंत्री रघुवर दास ने तैयारियों से जुड़े कई सवाल भी पूछे.
रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे ने मुख्यमंत्री को कार्यक्रम स्थल के लेआउट से अवगत कराते हुए विस्तार से कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी दी. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 21 जून 2019 का दिन झारखंड के सवा तीन करोड़ लोगों के लिए गर्व का दिन होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा की धरती से पूरे विश्व को योगासन के जरिए योग का महत्व बताएंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले राज्य के डीजीपी केएन चौबे, एडीजी, आईजी, डीआईजी के अलावा स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, रांची के एसएसपी समेत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद थे.
बता दें कि 21 जून को प्रभात तारा मैदान में प्रधानमंत्री के साथ आम लोगों के योगासन के लिए जोर शोर से तैयारी की जा रही है. खास बात है कि इस दौरान योग की पूरी क्रिया खुले आसमान के नीचे होगी. सुबह 6 से 6:45 तक योगासन होगा. इसका गवाह भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया बनेगी.