देवघर: 'आप और हम' जन संगठन के बैनर तले मधुपुर जंक्शन परिसर में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. मधुपुर जंक्शन पर चल रही रेलगाड़ियों के ठहराव और अन्य गाड़ियों का परिचालन शुरू करने के लिए एक मांगपत्र पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक, कोलकाता के नाम दिया गया. इसके अलावा एक अतिरिक्त रिजर्वेशन काउंटर खोलने और पैदल ऊपरी पुल को आम लोगों के लिए खोलने की मांग की गई.
इस धरना-प्रदर्शन के बाद यह भी घोषणा की गई कि यदि सात दिन के अंदर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो उसके बाद जनसंगठन अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन के लिए मजबूर हो जाएगा और बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा. मांगपत्र की प्रति रेल मंत्रालय, भारत सरकार और मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को भी भेजी गई है.
ये भी पढ़े- RJD में दो नेताओं की घर वापसी, डॉक्टर मनोज कुमार और मनोज पांडे ने ली सदस्यता
मधुपुर में पूर्वा और जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव किया गया था लेकिन बाद में हटा लिया गया जिस की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है. संगठन के लोगों ने बताया कि मांग नहीं माना गया तो 7 दिनों के बाद पुनः आंदोलन किया जाएगा. मौके पर जनसंगठन के अध्यक्ष धनंजय प्रसाद, महासचिव मुकेश शर्मा, उपाध्यक्ष अंसार अली, फैयाज अहमद, पुतुल देवी, गुलशन आरा, कोषाध्यक्ष खालिद रजा, मीडिया प्रभारी मुफीद आलम, फरीद आलम, अशोक सिंह, जमुना रागी, सुरेश पंडित, निसार अहमद, नदीम अख्तर, भवानी वर्मा, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद कलीम, मोहम्मद अरशद, शाहू हुसैन, गुड़िया देवी, सुनीता देवी, मौसमी कुमारी, मोहम्मद नसीम मौजूद थे.