सरायकेला: जिले के कांड्रा स्थित जन वितरण प्रणाली के दुकानदार अशोक गुप्ता पर समय पर राशन नहीं देने, अनियमितता बरतने और राशन की कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए कार्डधारियों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की है. शिकायत में कार्डधारियों ने बताया है कि उक्त दुकान कभी समय पर नहीं खुलती है और न ही लाभुकों को ससमय राशन सामग्री का वितरण किया जाता है. दुकानदार, घटिया क्वालिटी का खाद्यान्न सामग्री जबरन लाभुकों को देता है. इसके साथ ही दुकानदार रजिस्टर में खाद्यान्न वितरण की प्रविष्टि तो कर देता है लेकिन लाभुकों को खाद्यान्न नहीं दिया जाता है. लंबे अरसे से मनमाने ढंग से राशन आपूर्ति की जाती है और बाकी के खाद्यान्न की काला बाजार की जाती है.
दुकानदार के खिलाफ हंगामा
बड़ी संख्या में कार्डधारी अशोक गुप्ता की दुकान पर राशन का उठाव करने पहुंचे थे. जहां दुकानदार ने उनसे अभद्र व्यवहार किया और घटिया सामान की आपूर्ति की गई. पहले से ही त्रस्त लाभुकों का इस बार आक्रोश फूट पड़ा. जिसके बाद कार्डधारियों ने विरोध जताते हुए जमकर हंगामा किया और अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए उच्च अधिकारियों के खिलाफ भी नारेबाजी की. बाद में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को लिखित आवेदन देते हुए अशोक गुप्ता पर विभागीय कार्रवाई करने का आग्रह किया. शिकायतकर्ताओं ने इसकी कॉपी उच्च अधिकारियों को भी दी.
पढ़े- रांचीः अपराधियों के साथ हुई हाथापाई में नामकुम प्रभारी और DSP घायल, 8 अपराधी गिरफ्तार
कोरोना काल में भी उक्त दुकानदार पर खाद्यान्न वितरण में अनियमितता बरतने का आरोप लग चुका है. जिसकी जांच के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने निर्देश भी दिया था लेकिन बाद में मामला ठंडे बस्ते में चला गया.