ETV Bharat / briefs

जमशेदपुर: पूर्वी विधानसभा के कई क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल, हेल्पलाइन नंबर जारी - power cut in jamshedpur on monday

21 सितंबर को जमशेदपुर में बिरसानगर स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र में तकनीकी कार्य को किया जाएगा. इसे लेकर विद्युत विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. विद्युत विभाग से मिली जानकारी अनुसार 21 सितंबर को बिरसा नगर स्थित 33/11 विद्युत शक्ति केंद्र में 33 के भी

power cut in jamshedpur on monday
बिजली सेवा रहेगी बाधित
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 9:42 PM IST

जमशेदपुर: सोमवार को बिरसानगर स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र में तकनीकी कार्य को किया जाएगा. इसको लेकर बिजली विभाग सोमवार (21 सितंबर ) सिदगोड़ा के आस-पास क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इसे लेकर विद्युत विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. विद्युत विभाग से मिली जानकारी अनुसार 21 सितंबर को बिरसा नगर स्थित 33/11 विद्युत शक्ति केंद्र में 33 के भी का कंडक्टर बदला जाएगा.

जानें किन-किन जगहों पर नहीं रहेगी बिजली
इस कारण सिदगोड़ा स्थित 33/11 के भी के तीनों 11 के भी फीडर और भुंईयाडीह, विधापतिनगर और बागुनहातू से आपूर्ति की जानेवाली क्षेत्रों में दिन के 11 बजे से शाम के चार बजे तक पूरी तरह से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. विद्युत आपूर्ति बाधित रहने का असर बारीडीह बस्ती, भोजपुर कॉलोनी, मिथिला कालोनी, भूईयाडीह, ग्वालाबस्ती, शांतिनगर, शक्तिनगर, नंदनगर, मीरापथ, लाल भट्ठा, कान्हूभट्ठा, निर्मल नगर, छायानगर, बागुनहातू,बागून नगर, विधापतिनगर पड़ेगा. शाम के चार बजे के बाद विद्युत आर्पूति सुचारू से चालू हो जाएगा.


पढ़ें-बेहतर पुलिसिंग के जुड़े 15 कार्यक्रमों पर सुझाव दे सकेंगे आमलोग, सीएम ने की पहल

वहीं, इसे लेकर विद्युत विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

1. 33/11 विद्युत शक्ति उप केंद्र सिद्धगोरा 94703 07150
2. 33/11 विद्युत शक्ति उप केंद्र बिरसानगर 9431135949
3. कनीय विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, बारीडीह/काशीडीह- 8084 65 8161

जमशेदपुर: सोमवार को बिरसानगर स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र में तकनीकी कार्य को किया जाएगा. इसको लेकर बिजली विभाग सोमवार (21 सितंबर ) सिदगोड़ा के आस-पास क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इसे लेकर विद्युत विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. विद्युत विभाग से मिली जानकारी अनुसार 21 सितंबर को बिरसा नगर स्थित 33/11 विद्युत शक्ति केंद्र में 33 के भी का कंडक्टर बदला जाएगा.

जानें किन-किन जगहों पर नहीं रहेगी बिजली
इस कारण सिदगोड़ा स्थित 33/11 के भी के तीनों 11 के भी फीडर और भुंईयाडीह, विधापतिनगर और बागुनहातू से आपूर्ति की जानेवाली क्षेत्रों में दिन के 11 बजे से शाम के चार बजे तक पूरी तरह से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. विद्युत आपूर्ति बाधित रहने का असर बारीडीह बस्ती, भोजपुर कॉलोनी, मिथिला कालोनी, भूईयाडीह, ग्वालाबस्ती, शांतिनगर, शक्तिनगर, नंदनगर, मीरापथ, लाल भट्ठा, कान्हूभट्ठा, निर्मल नगर, छायानगर, बागुनहातू,बागून नगर, विधापतिनगर पड़ेगा. शाम के चार बजे के बाद विद्युत आर्पूति सुचारू से चालू हो जाएगा.


पढ़ें-बेहतर पुलिसिंग के जुड़े 15 कार्यक्रमों पर सुझाव दे सकेंगे आमलोग, सीएम ने की पहल

वहीं, इसे लेकर विद्युत विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

1. 33/11 विद्युत शक्ति उप केंद्र सिद्धगोरा 94703 07150
2. 33/11 विद्युत शक्ति उप केंद्र बिरसानगर 9431135949
3. कनीय विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रशाखा, बारीडीह/काशीडीह- 8084 65 8161

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.