धनबाद: जिले के तोपचांची थाना क्षेत्रों में इन दिनों कोयला का काला खेल चल रहा है. प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी अवैध कोयला का काला खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है. यह मामला तोपचांची थाना अंतर्गत श्रीरामपुर जंगल का है. जहां थाना प्रभारी सुरेश मुंडा के निर्देश पर छापेमारी कर बड़े पैमाने पर चल रहे कोयला डिपो का भंडाफोड़ किया. छापेमारी के दौरान लगभग 30 टन कोयला और कई स्कूटर बरामद किए गए. इसके साथ ही पुलिस ने कोयला वजन करने वाले इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी जब्त किया.
ये भी पढ़ें-पत्नी के खोज में ओडिशा से नारायणपुर पहुंचा पति, पत्नी को भगाने का लगाया आरोप
हालांकि जंगल का फायदा उठाकर हमेशा की तरह धंधेबाज भागने में सफल रहा. फिलहाल जब्त कोयले को थाना लाया गया है. इसके साथ ही इस धंधे में शामिल लोगों को चिन्हित कर प्राथमिकी की प्रक्रिया जारी है.