पलामूः रविवार को रांची निवासी हीरालाल महतो की कार कुछ लोग लूट कर फरार हो गए थे. इस मामले में पलामू पुलिस ने घटना के दो घंटे के अंदर ही कार को बरामद कर लिया है. दरअसल, हीरालाल महतो ने पुलिस को सूचना दी थी कि चैनपुर थाना क्षेत्र के सलतुआ जंगल में उसकी गाड़ी लूट ली गई है और वह जख्मी है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत टीम का गठन कर छापेमारी की और कार को बरामद कर लिया.
लूट की कार बरामद
हीरालाल महतो ने पुलिस को बताया कि रांची से कुछ लोगों ने गढ़वा जाने के लिए उसकी कार को किराया पर लिया था और कार में तीन लोग सवार थे. सलतुआ जंगल के पास कार में बैठे लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसे जंगल मे फेंक दिया. एक ग्रामीण की मदद से हीरालाल ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पलामू पुलिस ने कार सर्च अभियान शुरू किया, जिसके बाद दो घंटे के अंदर पुलिस ने घटनास्थल से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर कार को बरामद कर लिया.