रांची: झारखंड में लगातार हो रहे प्रशासनिक फेरबदल को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं. डीएसपी किशोर कुमार रजक के तबादले को लेकर सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी ने आग में घी डालने जैसा काम किया है. विपक्ष ने सत्तारूढ़ BJP पर तबादला उद्योग चलाए जाने समेत जाति आधारित ट्रांसफर पोस्टिंग के आरोप लगाने शुरू कर दिया है.
राज्य की प्रमुख विपक्षी दल JMM का कहना है कि चुनाव को देखते सरकार ट्रांसफर पोस्टिंग कर रही है. JMM के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सरकार चुनाव से पहले इस तरह से ट्रांसफर पोस्टिंग कर रही है कि चुनाव में उन्हें अपने फायदे के लिए इस्तेमाल सके. उन्होंने कहा है कि जिस तरह से एक डीएसपी द्वारा जातिगत आधार पर ट्रांसफर की पीड़ा को बयां की गई है उससे यही लगता है कि यहां लोकतंत्र नहीं बचेगा.
JMM के 'गढ़' से BJP को ललकार, कहा- रघुवर सरकार की गिरफ्त में विधानसभा
रघुवर सरकार विनाश का काम कर रही है: कांग्रेस प्रवक्ता
जबकि प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ राजेश गुप्ता ने सीधे तौर पर रघुवर सरकार पर आरोप लगाया है कि धन इकट्ठा करने लिए चुनाव से पहले तबादला उद्योग सरकार चला रही है. उन्होंने कहा कि धर्म और जाति के नाम पर विकास का नहीं बल्कि विनाश का काम रघुवर सरकार कर रही है.
ऐसे में सत्तारूढ़ बीजेपी का मानना है कि विपक्ष को इस ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर सही जानकारी नहीं है. प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता जे बी तुबिद ने कहा है कि पिछले दिनों चुनाव आयोग की टीम का झारखंड दौरा हुआ था और उसी समय निर्धारित हुआ था कि जो प्रशासनिक पदाधिकारी लंबे समय से यहां हैं. उन्हें दूसरी जगह पदस्थापित किया जाएगा.