हजारीबाग: इन दिनों जिले में अतिक्रमण के खिलाफ प्रसाशन बड़ा अभियान चला रही है. जिसके तहत अवैध और फुटपाथ पर लगाने वाले दुकान हटाये जा रहे हैं. प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण कर दुकान नहीं चलाने दिया जाएगा. जिसको लेकर फुटपाथ दुकानदार संघ एकजुट होकर प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
शहर में यातायात की समस्या बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चला रही है. जिसके तहत वैसे दुकान जो सड़क पर लगाए जा रहे हैं, उन्हें हटाया जा रहा है. इसे देखते हुए फुटपाथ दुकानदार संघ ने एकदिवसीय धरना हजारीबाग समरणालय के सामने दिया और प्रशासन से मांग की है कि जब तक दुकान लगाने की जगह प्रशासन मुहैया नहीं कराती, तब तक दुकान लगाने की इजाजत दी जाए.
दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन के लोग अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचते हैं और सामान को उठाकर फेकने लगते हैं. दुकान को भी तोड़ दिया जाता है. जिस वजह से घर चलाना मुश्किल हो रहा है. परिवार चलाने के लिए पैसे की आवश्यकता होती है और जब व्यवसाय ही नहीं रहेगा तो घर कैसे चलेगा. ऐसे में प्रशासन को वैकल्पिक व्यवस्था करने की जरूरत है.
लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि उन्हें उचित स्थान दिया जाए ताकि वे अपना व्यवसाय कर सके. वहीं, महिला दुकानदार ने भी प्रशासन से गुहार लगाया है कि दुकान लगाने की इजाजत दी जाए. दुकानदार संघ का कहना है कि दुकान नहीं लगने के कारण आमदनी नहीं हो रही है और बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. जिंदगी जीना अब मुश्किल हो रहा है. वहीं, फुटपाथ दुकानदार संघ का कहना है कि अगर प्रशासन उनकी बात नहीं मानेगी तो उन्हें बाध्य होकर आंदोलन करना होगा.