धनबाद/झरिया: जोरापोखर बस्ती की रहने वाली वृद्ध महिला फूलमती महताइन को पीला कार्ड फिर से चालू करने का आश्वासन मिला है. वृद्ध महिला के पास पीला राशन कार्ड रहने के बावजूद राशन नहीं मिलने से भुखमरी की स्थिति हो गई थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता दिखाया, जिसके बाद अधिकारी ने वृद्ध के घर जाकर उनकी मदद की.
ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित की गई थी कि धनबाद के झरिया के जोरापोखर बस्ती की रहने वाली फूलमती महताइन के पास पीला राशन कार्ड तो है, लेकिन कार्ड रद्द हो गया है जिसकी वजह से उसे राशन नहीं मिल रहा है. वृद्ध महिला इधर-उधर से मांग कर खाने को मजबूर है. उसके पास अपना घर भी नहीं है. वृद्ध महिला किसी तरह अपना जीवन गुजार रही है. इस खबर के बाद जिला प्रशासन ने मामले पर संज्ञान लिया.
झरिया सीओ राजेश कुमार कई अधिकारियों के साथ फूलमती महताइन के घर गए और जांच किए. जांच में पाया गया कि पीला कार्ड तो है, लेकिन कार्ड रद्द है जिसपर राशन नहीं मिल रहा है और इसका कोई सहारा भी नहीं है. इस दौरान सीओ ने कहा कि वृद्ध महिला फूलमती महताइन कि मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि मीडिया में खबर आने पर उन लोगों को जानकारी हुई महिला का जल्द दूसरा राशन कार्ड बनाया जाएगा.