ETV Bharat / briefs

खबर का असर: बेसहारा वृद्ध महिला को मिला प्रशासन का सहारा, जल्द मिलेगा राशन

धनबाद के जोरापोखर की रहनेवाली वृद्ध महिला के पास पीला राशन कार्ड रहने के बावजूद राशन नहीं मिलने से भुखमरी की स्थिति हो गई थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता दिखाया, जिसके बाद अधिकारी ने वृद्ध के घर जाकर उनकी मदद की.

जानकारी देते राजेश कुमार, सीओ झरिया
author img

By

Published : Jun 20, 2019, 1:25 PM IST

धनबाद/झरिया: जोरापोखर बस्ती की रहने वाली वृद्ध महिला फूलमती महताइन को पीला कार्ड फिर से चालू करने का आश्वासन मिला है. वृद्ध महिला के पास पीला राशन कार्ड रहने के बावजूद राशन नहीं मिलने से भुखमरी की स्थिति हो गई थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता दिखाया, जिसके बाद अधिकारी ने वृद्ध के घर जाकर उनकी मदद की.

जानकारी देते राजेश कुमार, सीओ झरिया


ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित की गई थी कि धनबाद के झरिया के जोरापोखर बस्ती की रहने वाली फूलमती महताइन के पास पीला राशन कार्ड तो है, लेकिन कार्ड रद्द हो गया है जिसकी वजह से उसे राशन नहीं मिल रहा है. वृद्ध महिला इधर-उधर से मांग कर खाने को मजबूर है. उसके पास अपना घर भी नहीं है. वृद्ध महिला किसी तरह अपना जीवन गुजार रही है. इस खबर के बाद जिला प्रशासन ने मामले पर संज्ञान लिया.


झरिया सीओ राजेश कुमार कई अधिकारियों के साथ फूलमती महताइन के घर गए और जांच किए. जांच में पाया गया कि पीला कार्ड तो है, लेकिन कार्ड रद्द है जिसपर राशन नहीं मिल रहा है और इसका कोई सहारा भी नहीं है. इस दौरान सीओ ने कहा कि वृद्ध महिला फूलमती महताइन कि मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि मीडिया में खबर आने पर उन लोगों को जानकारी हुई महिला का जल्द दूसरा राशन कार्ड बनाया जाएगा.

धनबाद/झरिया: जोरापोखर बस्ती की रहने वाली वृद्ध महिला फूलमती महताइन को पीला कार्ड फिर से चालू करने का आश्वासन मिला है. वृद्ध महिला के पास पीला राशन कार्ड रहने के बावजूद राशन नहीं मिलने से भुखमरी की स्थिति हो गई थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता दिखाया, जिसके बाद अधिकारी ने वृद्ध के घर जाकर उनकी मदद की.

जानकारी देते राजेश कुमार, सीओ झरिया


ईटीवी भारत में खबर प्रकाशित की गई थी कि धनबाद के झरिया के जोरापोखर बस्ती की रहने वाली फूलमती महताइन के पास पीला राशन कार्ड तो है, लेकिन कार्ड रद्द हो गया है जिसकी वजह से उसे राशन नहीं मिल रहा है. वृद्ध महिला इधर-उधर से मांग कर खाने को मजबूर है. उसके पास अपना घर भी नहीं है. वृद्ध महिला किसी तरह अपना जीवन गुजार रही है. इस खबर के बाद जिला प्रशासन ने मामले पर संज्ञान लिया.


झरिया सीओ राजेश कुमार कई अधिकारियों के साथ फूलमती महताइन के घर गए और जांच किए. जांच में पाया गया कि पीला कार्ड तो है, लेकिन कार्ड रद्द है जिसपर राशन नहीं मिल रहा है और इसका कोई सहारा भी नहीं है. इस दौरान सीओ ने कहा कि वृद्ध महिला फूलमती महताइन कि मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि मीडिया में खबर आने पर उन लोगों को जानकारी हुई महिला का जल्द दूसरा राशन कार्ड बनाया जाएगा.

Intro:अनिल पाण्डेय , झरीया, धनबाद
एंकर-- झरीया के जोरापोखर बस्ति की रहने वाली बृद्ध महिला फूलमती महताईन के पास पिला राशन कार्ड रहने के बावजूद राशन नहीं मिलने से भुखमरी की स्थिति में पँहुचने के मामले पर ईटीवी भारत मे खबर चली। जिसके बाद इस खबर का असर हुया और अधिकारी जांच के लिए फूलमती महताईन के घर पंहुचे और जल्द पिला कार्ड चालू करवाने का आस्वासन दिया।Body:भीओ -- बता दे कि ईटीवी भारत मे खबर चली थी कि धनबाद के झरीया के जोरापोखर बस्ति की रहने वाली फूलमती महताईन के पास पिला राशन कार्ड तो हैं लेकिन कार्ड रद हो गया और राशन नही मिल रहा हैं। बृद्ध महिला इधर उधर से मांग कर खाने को मजबूर हैं इसके पास न अपना घर भी नही हैं। बृद्ध महिला किसी तरह अपना जीवन गुजार रही हैं। इस गरीब महिला का सुनने वाला न तो सरकार है न जिला प्रसासन न जनप्रतिनिधि ही सुध ले रहे है। इससे बृद्ध महिला फूलमती महताईन कि भुखमरी की स्थिति उतपन्न हो गई।

खबर का असर हुया और जिला प्रसासन हरकत में आया । झरीया सीओ राजेश कुमार कई अधिकारियों के साथ फूलमती महताईन के घर गए और जांच किये। जांच में पाया गया कि पिला कार्ड तो हैं लेकिन कार्ड रद हैं जिसपर राशन नही मिल रहा हैं और इसका कोई सहारा भी नही हैं।

इस दौरान सीओ ने कहा कि बृद्ध महिला फूलमती महताईन कि मदद की जायेगी । कहा कि मीडिया में खबर आने पर हमलोगों को जानकारी हुई महिला का जल्द दूसरा राशन कार्ड बनाया जायेगा जिससे महिला को पीडीएस का राशन मिल सके और महिला भूख से न मरे ।
बाइट-- राजेश कुमार, सीओ झरीयाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.