हजारीबाग: जिले में एनटीपीसी के पंकरी बरवाडी कोल खनन परियोजना का आज का दिन काफी उत्साहित करने वाला रहा. एनटीपीसी ने अपने कोयला उत्पादन का 3000वां रैक बरौनी थर्मल पावर के लिए रवाना किया. हजारीबाग रेलवे स्टेशन से एनटीपीसी के तमाम बड़े पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रैक को रवाना किया.
एनटीपीसी ने 3000वां रैक महज 5 महीने में भेजा है. इसके पहले 2018 के जनवरी महीने में 2000वां रैक भेजा गया था. लिहाजा एनटीपीसी के अधिकारी आज के दिन को काफी उपलब्धि भरा दिन मान रहे हैं. अधिकारियों ने कोयला का उत्पादन और ढुलाई में और तेजी लाने का भी दावा किया है. हजारीबाग के बड़कागांव में एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह परियोजना के द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 मे 68.1 लाख मेट्रिक टन कोयले का उत्पादन किया गया. जो पिछले वित्तीय वर्ष 2017-18 के मुकाबले 154 प्रतिशत अधिक है. परियोजना से कोयला खनन जनवरी 2017 से शुरू किया गया था. वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019 -20 में लक्ष्य 84.8 लाख मेट्रिक टन रखा गया है. पंकरी बरवाडी परियोजना कोयला उत्पादन में एनटीपीसी की रीढ़ की तरह है.