ETV Bharat / briefs

दुमका का सदर अस्पताल सरकारी उपेक्षा का शिकार, नहीं है मरीजों के लिए कोई सुविधा - झारखंड न्यूज

स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिकोण से दुमका काफी पिछड़ा हुआ है. यहां के लोगों के लिए सदर अस्पताल ही एकमात्र विकल्प है, लेकिन विभागीय उदासीनता की वजह से यह काफी बदहाल है. आग से जले मरीजों के लिए लगभग 80 लाख की लागत से अस्पताल परिसर में ही बर्न यूनिट बना, लेकिन आज तक यह चालू नहीं हुआ. ऐसे में अभी बर्न मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा जाता है. विभागीय लापरवाही देखिए इस भीषण गर्मी में भी इसका एयरकंडीशन खराब है, जबकि जले हुए मरीज को एसी में रखना आवश्यक है.

देखिए स्पेशल स्टोरी
author img

By

Published : May 10, 2019, 6:22 AM IST

दुमका: स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिकोण से दुमका काफी पिछड़ा हुआ है. यहां के लोगों के लिए सदर अस्पताल ही एकमात्र विकल्प है, लेकिन विभागीय उदासीनता की वजह से यह काफी बदहाल है. संसाधनों की काफी कमी है और जो संसाधन है उसकी भी स्थिति जर्जर है.

देखिए स्पेशल स्टोरी


आग से जले मरीजों के लिए लगभग 80 लाख की लागत से अस्पताल परिसर में ही बर्न यूनिट बना, लेकिन आज तक यह चालू नहीं हुआ. ऐसे में अभी बर्न मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा जाता है. विभागीय लापरवाही देखिए इस भीषण गर्मी में भी इसका एयरकंडीशन खराब है, जबकि जले हुए मरीज को एसी में रखना आवश्यक है. अभी जो बर्न मरीज इस वार्ड में है उन्हें काफी तकलीफ हो रही है.


वाटर एटीएम हुआ खराब
मरीजों और उसके परिजनों को साफ फिल्टर पेयजल मिले इसके लिए सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर प्रशासन द्वारा हाल ही में एक वाटर एटीएम लगा. इसमें सिर्फ एक रुपए में साफ जल मिलता था, लेकिन वह भी खराब हो गया देखने वाला कोई नहीं.


क्या कहते हैं सिविल सर्जन
इस संबंध में दुमका के सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा ने कहा कि अभी जो बर्न वार्ड है और उसका एसी खराब हो गया है. उसे जल्द दुरुस्त किया जाएगा. अलग से जो बर्न यूनिट बना है उसे भी दो महीने में शुरू कर दिया जाएगा. वे भी मानते हैं कि वाटर एटीएम काफी उपयोगी था, लेकिन अब यह खराब हो गया है जिसे ठीक करने के लिए टेक्नीशियन को कहा जा रहा है.

दुमका: स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिकोण से दुमका काफी पिछड़ा हुआ है. यहां के लोगों के लिए सदर अस्पताल ही एकमात्र विकल्प है, लेकिन विभागीय उदासीनता की वजह से यह काफी बदहाल है. संसाधनों की काफी कमी है और जो संसाधन है उसकी भी स्थिति जर्जर है.

देखिए स्पेशल स्टोरी


आग से जले मरीजों के लिए लगभग 80 लाख की लागत से अस्पताल परिसर में ही बर्न यूनिट बना, लेकिन आज तक यह चालू नहीं हुआ. ऐसे में अभी बर्न मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा जाता है. विभागीय लापरवाही देखिए इस भीषण गर्मी में भी इसका एयरकंडीशन खराब है, जबकि जले हुए मरीज को एसी में रखना आवश्यक है. अभी जो बर्न मरीज इस वार्ड में है उन्हें काफी तकलीफ हो रही है.


वाटर एटीएम हुआ खराब
मरीजों और उसके परिजनों को साफ फिल्टर पेयजल मिले इसके लिए सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर प्रशासन द्वारा हाल ही में एक वाटर एटीएम लगा. इसमें सिर्फ एक रुपए में साफ जल मिलता था, लेकिन वह भी खराब हो गया देखने वाला कोई नहीं.


क्या कहते हैं सिविल सर्जन
इस संबंध में दुमका के सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा ने कहा कि अभी जो बर्न वार्ड है और उसका एसी खराब हो गया है. उसे जल्द दुरुस्त किया जाएगा. अलग से जो बर्न यूनिट बना है उसे भी दो महीने में शुरू कर दिया जाएगा. वे भी मानते हैं कि वाटर एटीएम काफी उपयोगी था, लेकिन अब यह खराब हो गया है जिसे ठीक करने के लिए टेक्नीशियन को कहा जा रहा है.

Intro:दुमका - स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिकोण से दुमका काफी पिछड़ा हुआ है । यहाँ के लोगों के लिए सदर अस्पताल ही एकमात्र विकल्प है लेकिन विभागीय उदासीनता की वजह से यह काफी बदहाल है । संसाधनों की काफी कमी है और जो संसाधन है उसकी भी स्थिति जर्जर है । दुमका से मनोज की एक रिपोर्ट ।


Body:बर्न मरीजों के प्रति विभाग लापरवाह ।
------------------------------------------------
आग से जले जो मरीजों के लिए यहाँ लगभग 80 लाख की लागत से अस्पताल परिसर में ही बर्न यूनिट बना लेकिन आज तक यह चालू नहीं हुआ । ऐसे में अभी बर्न मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया जाता है । लेकिन विभागीय लापरवाही देखिये इस भीषण गर्मी में भी इसका एयरकंडीशन खराब है । जबकि जले हुए मरीज को एसी में रखना आवश्यक है । अभी जो बर्न मरीज इस वार्ड में है उन्हें काफी तकलीफ हो रही है ।
बाईट - मरीज के परिजन

वाटर एटीएम हुआ खराब ।
-----------------------------------
मरीजों और उसके परिजनों को साफ फिल्टर पेयजल मिले इसके लिए सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर प्रशासन द्वारा हाल ही में एक वाटर एटीएम लगा । इसमें सिर्फ एक रुपये में साफ जल मिलता था लेकिन वह भी खराब हो गया देखने वाला कोई नहीं ।
बाईट - मुकेश , स्थानीय


Conclusion:क्या कहते हैं सिविल सर्जन ।
--------------------------------------------
इस संबंध में दुमका के सिविल सर्जन डॉ अनंत कुमार झा ने कहा कि अभी जो बर्न वार्ड है और उसका एसी खराब हो गया है उसे जल्द दुरुस्त किया जायेगा । साथ ही जो अलग से बर्न यूनिट बना है उसे भी दो माह में शुरू कर दिया जाएगा । वे भी मानते हैं कि वाटर एटीएम काफी उपयोगी था लेकिन अब यह खराब हो गया है जिसे ठीक करने जे टेक्नीशियन को कहा जा रहा है ।

बाईट - डॉ अनन्त कुमार झा , सिविल सर्जन, दुमका

फाईनल वीओ --दुमका में जब लाखों लोगों का एकमात्र सहारा सदर अस्पताल है तो स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि इसकी आधारभूत संरचना काफी मजबूत हो ।

मनोज केशरी
ईटीवी भारत
दुमका

सर , यह खबर रेडी टू एयर पैकेज में भेज रहे हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.