ETV Bharat / briefs

हाईकोर्ट के संज्ञान के बाद हरकत में प्रशासन, मुनीलाल को मिला 8 महीने का बकाया अनाज - मुनीलाल यादव

शनिवार को बाघमारा सीओ व एमओ के आदेश के बाद स्थानीय जन वितरण प्रणाली की दुकान से वृद्ध का आठ महीने का बकाया 80 किलो चावल मुनीलाल को दिया गया. इस दोरान पार्षद ने कहा कि वृद्ध को सभी प्रकार का सरकारी लाभ अविलंब पहुचाने के लिए वो लोग लगे हुए हैं.

जानकारी देते वार्ड पार्षद
author img

By

Published : Jun 15, 2019, 5:36 PM IST

बाघमारा/धनबाद: अंगारपथरा लोडिंग धोड़ा निवासी 80 वर्षीय वृद्ध मुनीलाल यादव मामले में सरकारी महकमा पूरी तरह हरकत में है. मुनीलाल को बकाया 8 महीने का अनाज मिल गया है. मीडिया में खबर आने के बाद हाईकोर्ट ने इस मामले पर संज्ञान लिया था.

जानकारी देते वार्ड पार्षद


शनिवार को बाघमारा सीओ व एमओ के आदेश के बाद स्थानीय जन वितरण प्रणाली की दुकान से वृद्ध का आठ महीने का बकाया 80 किलो चावल मुनीलाल को दिया गया. इस दौरान पार्षद ने कहा कि वृद्ध को सभी प्रकार का सरकारी लाभ अविलंब पहुंचाने के लिए वे लगे हुए हैं. शुक्रवार को बाघमारा सीओ प्रमोद राम ने मुनीलाल का चालू खाता खुलवाया था. मुनीलाल की खबर मीडिया में आने के बाद हाईकोर्ट ने इस मामले पर संज्ञान लिया था. कोर्ट के निर्देश के बाद मुनीलाल को उचित समय पर पूरा बकाया अनाज दे दिया गया. बता दें कि कुछ दिन पहले ही राज्य में कथित भूख से मौत का मामला आया था, जिसके बाद खाद्य आपूर्ति विभाग पर कई सवाल उठे थे.

बाघमारा/धनबाद: अंगारपथरा लोडिंग धोड़ा निवासी 80 वर्षीय वृद्ध मुनीलाल यादव मामले में सरकारी महकमा पूरी तरह हरकत में है. मुनीलाल को बकाया 8 महीने का अनाज मिल गया है. मीडिया में खबर आने के बाद हाईकोर्ट ने इस मामले पर संज्ञान लिया था.

जानकारी देते वार्ड पार्षद


शनिवार को बाघमारा सीओ व एमओ के आदेश के बाद स्थानीय जन वितरण प्रणाली की दुकान से वृद्ध का आठ महीने का बकाया 80 किलो चावल मुनीलाल को दिया गया. इस दौरान पार्षद ने कहा कि वृद्ध को सभी प्रकार का सरकारी लाभ अविलंब पहुंचाने के लिए वे लगे हुए हैं. शुक्रवार को बाघमारा सीओ प्रमोद राम ने मुनीलाल का चालू खाता खुलवाया था. मुनीलाल की खबर मीडिया में आने के बाद हाईकोर्ट ने इस मामले पर संज्ञान लिया था. कोर्ट के निर्देश के बाद मुनीलाल को उचित समय पर पूरा बकाया अनाज दे दिया गया. बता दें कि कुछ दिन पहले ही राज्य में कथित भूख से मौत का मामला आया था, जिसके बाद खाद्य आपूर्ति विभाग पर कई सवाल उठे थे.

Intro:स्लग -- मुनीलाल यादव को मिला आठ माह का बकाया अनाज।।                                            एंकर -- बाघमारा प्रखंड के अंगारपथरा लोडिंग धोडा निवासी 80 वर्षीय वृद्ध मुनीलाल यादव कि  भूखमरी की खबर अखबारों व न्यूज चैनलों पर प्रमुखता से दिखाएं जाने के बाद सरकारी महकमा पुरी तरह हरकत में हैं. आज बाघमारा सीओ व एमओ के आदेश के बाद स्थानीय जन वितरण प्रणाली की दुकान से वृद्ध का आठ माह का बकाया 80 किलो चावल वार्ड पांँच के पार्षद राजेंद्र प्रसाद ने मुनीलाल के आवास पहुंच कर दिया।Body:इस दोरान पार्षद ने कहा कि वृद्ध को सभी प्रकार का सरकारी लाभ अविलंब पहुचाने के लिए हमलोग लगे.बताते चलें कि शुक्रवार को बाघमारा सीओ प्रमोद राम अंगारपथरा स्थित वृद्ध के आवास पहुंच कर उनका हाल चाल लेकर उन्हें फल व आर्थिक रूप से मदद कर के सीओ ने अपने साथ वाहन मे बैठा कर उन्हें बैंक ओफ इंडिया शाखा कतरास ले जा कर वृद्ध का चालू खाता खुलवाया था ।।                                बाईट -- राजेन्द्र प्रसाद पार्षद(पार्षद वार्ड आठ)Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.