नई दिल्ली: झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटना की कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा ने निंदा की है. उन्होंने इस घटना की एसआईटी से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है. सांसद ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए.
सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि झारखंड में आये दिन मॉब लिंचिंग की घटना होती है, सरकार इसे रोकने में नाकाम साबित हो रही है. तबरेज अंसारी की जो मौत हुई है इसमें पुलिस की भूमिका भी संदेह के घेरे में है. तबरेज का पुलिस ने उसी दिन मेडिकल क्यों नहीं कराया. जब उसकी बुरी तरह पिटाई की गई थी, कुछ दिन के बाद पुलिस उसको हॉस्पिटल ले गयी. उन्होंने कहा कि किसी को जबरदस्ती जय श्री राम नहीं बुलवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 'मॉब लिंचिंग' मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार, गिरफ्तारी के डर से गांव खाली कर भागे लोग
गीता कोड़ा ने आगे कहा कि झारखंड में दलित, मुसलमान डरे हुए हैं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने सही कहा है कि झारखंड हिंसा और मॉब लिंचिंग की फैक्ट्री बन गई है. अक्सर यहां दलित और मुस्लिम वहां मारे जाते हैं. उन्होंने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. किसी तरह की चालाकी नहीं होनी चाहिए, पूरे मामले को मैं खुद भी संसद में उठाऊंगी.