नई दिल्ली: झारखंड के पलामू से बीजेपी सांसद बीडी राम ने कहा कि झारखंड में चुनाव की तैयारी तेजी से चल रही है. बीजेपी भी लोकसभा चुनाव की तैयारी तेजी से कर रही है. हर स्तर पर मजबूती से तैयारी चल रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड में बीजेपी का प्रदर्शन पिछले बार के मुकाबले इसबार काफी अच्छा रहेगा.
सांसद बीडी राम ने कहा कि झारखंड में महागठबंधन से बीजेपी को कोई खतरा नहीं है. महागठबंधन का मकसद, चाल, चरित्र सभी चीज जनता को पता है. जनता महागठबंधन का समर्थन कभी नहीं करेगी. बीडी राम ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार और रघुवर की सरकार ने लगातार झारखंड के हित के लिए कार्य किए हैं.
सांसद ने कहा कि इसका लाभ एनडीए को लोकसभा चुनाव में झारखंड में मिलेगा. वहीं बीडी राम ने खुद के द्वारा किए गए कार्यों की भी चर्चा की. चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी कहेगी तो लोकसभा चुनाव लड़ूंगा.