ETV Bharat / briefs

लोहरदगाः संक्रमित पुलिस की संख्या 100 से ज्यादा, तीन वरीय पदाधिकारी भी शामिल - लोहरदगा में संक्रमित पुलिस की संख्या

लोहरदगा जिले में अब तक 700 से भी ज्यादा लोग संक्रमित हो चुकें हैं. संक्रमित लोगों में कई पुलिस और सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं. संक्रमित जवानों की संख्या 100 से ज्यादा है.

Police infected with Corona
कोरोना से पुलिस संक्रमित
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 3:33 PM IST

लोहरदगा: जिले में विगत 72 घंटे के अंदर पुलिस के तीन वरीय पदाधिकारी कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं. इस कारण नक्सल विरोधी अभियान के साथ-साथ कांडों के अनुसंधान में भी असर पड़ने की स्थिति नजर आ रही है. संक्रमित पाए गए पुलिस अधिकारियों में से एक अधिकारी नक्सल विरोधी अभियान के वरीय पदाधिकारी हैं. इसके अलावा अलग-अलग पुलिस पिकेट के कई जवान भी अब तक संक्रमित मिले हैं. लोहरदगा में पुलिस पदाधिकारी और जवानों के संक्रमित होने की वजह से नक्सलियों और अपराधियों से लोहा लेने वाली पुलिस आज वायरस से लड़ती हुई नजर आ रही है. जिले में सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के जवान अब तक संक्रमित मिले हैं.

ये भी पढ़ें-धनबाद में आर्थिक तंगी के कारण पत्नी ने की आत्महत्या, सदमे से पति की भी गई जान

लोहरदगा में 752 लोग संक्रमित

लोहरदगा में अब तक कुल 752 लोग संक्रमित हो चुके हैं. आबादी के हिसाब से बेहद छोटा जिला होने की वजह से संक्रमण काफी तेजी के साथ लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. संक्रमित 752 लोगों में से 100 से ज्यादा पुलिस और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं. लोहरदगा जिला मुख्यालय से लेकर पेशरार, बगडू और पाखर पिकेट तक में पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवान संक्रमित हुए हैं.

तेजी से स्वस्थ भी हो रहे लोग

जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर यह है कि काफी तेजी से यहां पर लोग ठीक भी हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अब तक जिले में 21,219 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया है, जबकि 20,476 लोगों के सैंपल जांच भी हो चुकी है. जिले में अब तक 577 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं, 172 लोग अब भी विभिन्न कोविड-19 में अपना इलाज करा रहे हैं. लोहरदगा में पुलिस विभाग के अधिकारी, पुलिस के जवान, सीआरपीएफ के जवानों के संक्रमित होने का कारण अपराध और उग्रवाद के खिलाफ अभियान पर एक असर दिखाई देता है. लगातार नक्सल विरोधी अभियान को जारी रखने में एक परेशानी और बाधा भी नजर आ रही है.

पुलिस विभाग पर कोरोना का कहर जारी है. विगत 72 घंटों के भीतर पुलिस के तीन वरीय पदाधिकारी संक्रमित पाए जा चुके हैं. जिले में अब तक कई पुलिस के पदाधिकारी और जवान संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा नक्सल विरोधी अभियान में प्रमुख भूमिका निभाने वाले सीआरपीएफ के कई जवान भी संक्रमित हो चुके हैं. पुलिस पदाधिकारियों के संक्रमण की चपेट में आने की वजह से नक्सल विरोधी अभियान और अपराध नियंत्रण की दिशा में कोरोना वायरस संक्रमण एक परेशानी बनता हुआ नजर आ रहा है.

लोहरदगा: जिले में विगत 72 घंटे के अंदर पुलिस के तीन वरीय पदाधिकारी कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं. इस कारण नक्सल विरोधी अभियान के साथ-साथ कांडों के अनुसंधान में भी असर पड़ने की स्थिति नजर आ रही है. संक्रमित पाए गए पुलिस अधिकारियों में से एक अधिकारी नक्सल विरोधी अभियान के वरीय पदाधिकारी हैं. इसके अलावा अलग-अलग पुलिस पिकेट के कई जवान भी अब तक संक्रमित मिले हैं. लोहरदगा में पुलिस पदाधिकारी और जवानों के संक्रमित होने की वजह से नक्सलियों और अपराधियों से लोहा लेने वाली पुलिस आज वायरस से लड़ती हुई नजर आ रही है. जिले में सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के जवान अब तक संक्रमित मिले हैं.

ये भी पढ़ें-धनबाद में आर्थिक तंगी के कारण पत्नी ने की आत्महत्या, सदमे से पति की भी गई जान

लोहरदगा में 752 लोग संक्रमित

लोहरदगा में अब तक कुल 752 लोग संक्रमित हो चुके हैं. आबादी के हिसाब से बेहद छोटा जिला होने की वजह से संक्रमण काफी तेजी के साथ लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. संक्रमित 752 लोगों में से 100 से ज्यादा पुलिस और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं. लोहरदगा जिला मुख्यालय से लेकर पेशरार, बगडू और पाखर पिकेट तक में पुलिस बल और सीआरपीएफ के जवान संक्रमित हुए हैं.

तेजी से स्वस्थ भी हो रहे लोग

जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर यह है कि काफी तेजी से यहां पर लोग ठीक भी हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने अब तक जिले में 21,219 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया है, जबकि 20,476 लोगों के सैंपल जांच भी हो चुकी है. जिले में अब तक 577 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं, 172 लोग अब भी विभिन्न कोविड-19 में अपना इलाज करा रहे हैं. लोहरदगा में पुलिस विभाग के अधिकारी, पुलिस के जवान, सीआरपीएफ के जवानों के संक्रमित होने का कारण अपराध और उग्रवाद के खिलाफ अभियान पर एक असर दिखाई देता है. लगातार नक्सल विरोधी अभियान को जारी रखने में एक परेशानी और बाधा भी नजर आ रही है.

पुलिस विभाग पर कोरोना का कहर जारी है. विगत 72 घंटों के भीतर पुलिस के तीन वरीय पदाधिकारी संक्रमित पाए जा चुके हैं. जिले में अब तक कई पुलिस के पदाधिकारी और जवान संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा नक्सल विरोधी अभियान में प्रमुख भूमिका निभाने वाले सीआरपीएफ के कई जवान भी संक्रमित हो चुके हैं. पुलिस पदाधिकारियों के संक्रमण की चपेट में आने की वजह से नक्सल विरोधी अभियान और अपराध नियंत्रण की दिशा में कोरोना वायरस संक्रमण एक परेशानी बनता हुआ नजर आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.