ETV Bharat / briefs

रांची विश्वविद्यालय में कल्चरल कमेटी की हुई बैठक, लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय - Ranchi University news

रांची विश्वविद्यालय में कल्चरल कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कई निर्णय लिए गए. इसके साथ ही यह उम्मीद की जा रही है 1 नवंबर से विश्वविद्यालय और कॉलेज खोले जा सकते हैं.

meeting of Cultural Committee held in Ranchi University
रांची यूनिवर्सिटी
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 9:14 PM IST

रांची: कोरोना संक्रमण के कारण राज्य के सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज में पठन-पाठन बंद हैं लेकिन यह उम्मीद की जा रही है 1 नवंबर से विश्वविद्यालय और कॉलेज खोले जा सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए रांची विश्वविद्यालय में कल्चरल कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.

इस बैठक में पिछले वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा पेश किया गया और आने वाले समय में कल्चरल एक्टिविटीज में खर्च को लेकर अनुमानित बजट को लेकर बातचीत की गई. इसके साथ-साथ नवंबर महीने में यूथ फेस्टिवल को लेकर सभी कॉलेजों को तैयारी करना है, इस पर भी खास बातचीत हुई.

बैठक के दौरान विश्वविद्यालय स्तर पर दो कोऑर्डिनेटर के प्रस्ताव की स्वीकृति दी गई है. इनकी नियुक्ति के लिए कुलपति को अधिकृत किया गया है. अब रांची विश्वविद्यालय की ओर से पठन-पाठन के अलावा अन्य गतिविधियों को लेकर भी लगातार चर्चाएं हो रही हैं. नए सत्र से पढ़ाई के साथ-साथ कई कल्चरल इवेंट भी होने हैं. हालांकि तमाम कार्यक्रमों के दौरान कोविड-19 के तहत जारी गाइडलाइन का ख्याल भी रखा जाना है.

ये भी पढ़ें-चतरा: विवादों में घिरे मंत्री सत्यानंद भोक्ता, प्रखंड अध्यक्ष ने लगाया उपेक्षा का आरोप

इस बैठक में कई कॉलेजों के प्रिंसिपल और विभागाध्यक्ष के साथ-साथ रांची विश्वविद्यालय की प्रभारी कुलपति डॉ कामिनी कुमार, कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी, डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

रांची: कोरोना संक्रमण के कारण राज्य के सभी विश्वविद्यालय और कॉलेज में पठन-पाठन बंद हैं लेकिन यह उम्मीद की जा रही है 1 नवंबर से विश्वविद्यालय और कॉलेज खोले जा सकते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए रांची विश्वविद्यालय में कल्चरल कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.

इस बैठक में पिछले वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा पेश किया गया और आने वाले समय में कल्चरल एक्टिविटीज में खर्च को लेकर अनुमानित बजट को लेकर बातचीत की गई. इसके साथ-साथ नवंबर महीने में यूथ फेस्टिवल को लेकर सभी कॉलेजों को तैयारी करना है, इस पर भी खास बातचीत हुई.

बैठक के दौरान विश्वविद्यालय स्तर पर दो कोऑर्डिनेटर के प्रस्ताव की स्वीकृति दी गई है. इनकी नियुक्ति के लिए कुलपति को अधिकृत किया गया है. अब रांची विश्वविद्यालय की ओर से पठन-पाठन के अलावा अन्य गतिविधियों को लेकर भी लगातार चर्चाएं हो रही हैं. नए सत्र से पढ़ाई के साथ-साथ कई कल्चरल इवेंट भी होने हैं. हालांकि तमाम कार्यक्रमों के दौरान कोविड-19 के तहत जारी गाइडलाइन का ख्याल भी रखा जाना है.

ये भी पढ़ें-चतरा: विवादों में घिरे मंत्री सत्यानंद भोक्ता, प्रखंड अध्यक्ष ने लगाया उपेक्षा का आरोप

इस बैठक में कई कॉलेजों के प्रिंसिपल और विभागाध्यक्ष के साथ-साथ रांची विश्वविद्यालय की प्रभारी कुलपति डॉ कामिनी कुमार, कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी, डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.