लातेहार: राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की तरफ से हरित क्रांति योजना के तहत पौधा रोपो पानी रोको अभियान चलाया गया. इसी के अंर्तगत जिले के बरवाडीह प्रखंड में 68 एकड़ भूमि चिन्हित कर आम बागवानी योजना की मंजूरी दी गई है. आम बागवानी योजना में इस वितीय वर्ष जेएसएलपीएस अंतर्गत काम कर रही महिला समूह के माध्यम से भी 39 एकड़ भूमि में आम बागवानी करवाई जाएगी.
इसे भी पढ़ें-लातेहार में यूथ कांग्रेस की बैठक, सरकार से की प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने की मांग
आम बागवानी योजना
आम बागवानी योजना को लेकर प्रखण्ड क्षेत्र के गनेशपुर पंचायत छोड़ सभी पंचायत में आम बागवानी की योजना दी गई है. इसमें सबसे अधिक आम बागवानी केचकी पंचायत में दी गई है.
मुख्यमंत्री की तरफ से शुरू की गई हरित क्रांति योजना के तहत सभी पंचायत में आम बागवानी करवाई जा रही है. जहां इस योजना के विशेष तौर पर प्रवासी मजदूरों को रोजना मुहैया कराना पहली प्राथमिकता है.
कमलेश सिंह, मनरेगा बीपीओ