धनबादः बाघमारा के महुदा मुरलीडीह 12 नंबर में 25 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक मुरलीडीह निवासी शकूर अंसारी का पुत्र कुर्बान अंसारी है. घर के सभी लोग सदमे में हैं. माता-पिता के साथ-साथ पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंचे मुखिया उमेश कुमार महतो ने भाटडीह ओपी पुलिस को घटना की सूचना दी.
ये भी पढ़ें-सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, दायर की क्वैशिंग याचिका, FIR रद्द करने की मांग
सूचना पाकर ओपी के अधिकारी सत्येंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और शव को फंदे से नीचे उतरवाया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों के अनुसार उसका पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और पत्नी रूठ कर मायके चली गयी थी. इस बात से तनाव में आकर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
इस संबंध में ओपी के पुलिस अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. मृतक के परिवार में माता-पिता सहित चार भाई हैं. मृतक चार भाइयो में तीसरे नंबर पर था. पांच साल पहले तेतुलिया बस्ती में उसकी शादी हुई थी. मृतक की चार साल की बेटी है.