सरायकेला: पुलिस ने मोटरसाइकिल पर अवैध देसी शराब की ढूलाई कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी को 60 लीटर अवैध देसी शराब बाइक में ले जाने के क्रम में पुलिस ने धर दबोचा.
ये भी पढ़ें-श्रीनगर एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी
मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से अवैध महुआ शराब लेकर खरसावां से सरायकेला की ओर आ रहा था, तभी पुलिस को इसकी भनक लगी. इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर खरसावां रोड स्थित साउथ ईस्ट कंपनी के पास मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को आते देखा. पुलिस को देख व्यक्ति मोटरसाइकिल के साथ भागने का प्रयास करने लगा लेकिन, पुलिस बल के सहयोग से आरोपी पकड़ा गया.
इधर मामले की जानकारी देते हुए सरायकेला थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति रोसू बोयपाय है, जो खरसावां थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगुडीह का रहने वाला है. पुलिस ने इस कार्रवाई में 60 लीटर देसी महुआ शराब के साथ काले रंग की मोटरसाइकिल जब्त कर ली है .