चतरा: जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र के केंदुवा बमंडीह गांव के रागिनी हत्याकांड की मुख्य आरोपी मुन्नी देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर मयूरहंड थाना प्रभारी रूपेश कुमार महतो के नेतृत्व में टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने जोरी-प्रतापपुर में छापेमारी कर मुख्य आरोपी महिला मुन्नी देवी को गिरफ्तार कर चतरा कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें-धनबाद में करंट से 1 बच्चे की मौत, परिवार में मातम
इस मामले में महिला के पति जितेंद्र कुमार और मुन्नी देवी को मुख्य आरोपी बनाते हुए थाने में कांड संख्या 66/20 के तहत मामला दर्ज किया गया था.