गिरिडीह: जिले के जमुआ मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के जलखरियोडीह स्थित साहू फ्यूल सेंटर में हथियारबंद अपराधियों की ओर से लूटपाट का मामला सामने आया है. हथियार के बल पर अपराधियों ने पेट्रोल पंप के कैश काउंटर से 50 हजार रुपये लूट लिए. आरोपियों ने पेट्रोल भरवाने आए दो ग्राहकों से भी राशि छीन ली. एक ग्राहक से तो पचास हजार रुपये ले गए. लूट को अंजाम देने के लिए पेट्रोल पंप पहुंचे अपराधियों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था. पेट्रोल पंप में सीसीटीवी कैमरा लगा होने के कारण लूट की वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है.
सीसीटीवी कैमरे में बाइक से पहुंचे तीनों अपराधी बारिश में भीगने से बचने का बहाना बनाते हुए पेट्रोल पंप के ऑफिस के बाहर बने कमरे में पहुंचते दिख रहे हैं. यहां पूर्व से मौजूद तीन ग्राहकों से बातचीत करते हुए इन्होंने अचानक पिस्टल निकाल लिया और ऑफिस में घुसकर राशि का मिलान कर रहे नोजलकर्मी विनोद दास से 50 हजार रुपये लूट लिए. वहीं बाइक में पेट्रोल भरवाने आए मकडीहा गांव निवासी राकेश कुमार राय से 50 हजार 900 रुपये और एक ग्राहक से 500 रुपये छीन लिए.
ये भी पढ़ें-गिरिराज बोले- राज्य सभा में हुई घटना अर्बन नक्सल का चरित्र
लूट के दौरान अपराधियों ने पंप के नोजल कर्मी शंकर दास के साथ मारपीट भी की. लूट के बाद अपराधी पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मी और ग्राहकों को ऑफिस में बंद कर बाइक से भाग निकले. वहीं घटना को लेकर एसपी अमित रेणु, एसडीपीओ नवीन कुमार सिंह इंस्पेक्टर प्रमेश्वर लेयांगी जलखरियोडीह स्थित पेट्रोल पंप पहुंचकर लूट की घटना की जांच में जुट गए हैं.