कोडरमा/गोड्डा: गोड्डा लोकसभा के प्रत्याशी प्रदीप यादव पर यौन उत्पीड़न करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. मधुपुर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने प्रदीप यादव की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसडीओ को ज्ञापन सौंपा है. महिला मोर्चा के अध्यक्ष मालती सिन्हा ने कहा कि महिला के साथ प्रदीप यादव द्वारा किए गए छेड़छाड़ की महिला मोर्चा निंदा करती हैं.
लोकसभा चुनाव 2019 में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. झारखंड की हॉट सीट गोड्डा में भी निशिकांत दुबे और प्रदीप यादव के बीच भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा हैं. जेवीएम प्रत्याशी प्रदीप यादव पर उनके ही पार्टी के महिला प्रवक्ता ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. वहीं, प्रदीप यादव के बचाव में जेवीएम उतर गया हैं. जेवीएम नेताओं ने बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे पर प्रदीप यादव के खिलाप साजिश करने का आरोप लगाते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.
जेवीएम के केंद्रीय प्रवक्ता खालिद खलील ने कहा कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए प्रदीप यादव के खिलाफ साजिश रच रही है. खालिद खलील ने आगे कहा कि चुनाव के ऐसे वक्त में आरोप-प्रत्यारोप का शिलशिला जारी रहता हैं. उन्होंने कहा कि गोड्डा से बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे हारते नजर आ रहे हैं. यही वजह हैं कि बीजेपी इस तरह के हथकंडे अपना रही है.