सरायकेला : रविवार को झारखंड जनसंवाद वर्चुअल रैली को दिल्ली से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और अर्जुन मुंडा ने संबोधित किया, जिसमें प्रदेश मंडल स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. वहीं रांची से प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने रैली संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए अर्जुन मुंडा ने कहा कि हमारा देश कोरोना महामारी में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एकजुटता के साथ लड़ते हुए सफलता की ओर आगे बढ़ रहा है.
अर्जुन मुंडा ने किया रैली को संबोधित
अर्जुन मुंडा ने कहा कि पहली बार देश की जनता को यह गौरव प्राप्त हुआ है कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक अब भारत एक है. कश्मीर से धारा 370 हटते ही कश्मीर के विकास में रूकावट बनने वाली पाबंदियां खत्म हो गई है. वहीं इस वैश्विक महामारी के समय पूरे देश को कठिनाई न हो, इस बात का ध्यान रखते हुए पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ से अधिक का पैकेज घोषित किया है. किसी भी गरीब को कठिनाई न हो, इसके लिए सबको राशन उपलब्ध कराया गया है.
पीएम मोदी ने सरकार की परिभाषा को बदला
मुख्य अतिथि धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि, पहले दिल्ली में सरकारें बनने पर लोग 5 साल बाद चुनाव के वक्त ही सरकार को याद करते थे, लेकिन पीएम मोदी ने सरकार की परिभाषा को बदल दिया है. पीएम ने वादा किया था कि वह जनता के सामने कामकाज का हिसाब देंगे. साथ ही धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ लाभार्थियों को तीन महीने के लिए मुफ्त में गैस सिलेंडर पहुंचाने का कार्य किया हैं.
40 से अधिक उग्रवादी घटनाएं
बाबूलाल मरांडी ने रैली को संबोधित करते हुए राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि जब से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में यूपीए की सरकार बनी है, तब से अब 40 से अधिक उग्रवादी घटनाएं घट चुकी है. चोरी, डकैती, हत्या तो आम बात हो गई है. इस छोटी सी कालावधि में जिस प्रकार से लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ा है, वह किसी से छुपा नहीं है.
दीपक प्रकाश ने किया संबोधित
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा के नव निर्वाचित सदस्य दीपक प्रकाश ने कहा कि यह रैली पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया के सपनों को साकार करने वाली रैली है. पीएम मोदी ने समर्थ भारत बनाने के लिए डिजिटल इंडिया की कल्पना की थी और आज यह रैली इस बात को साबित करती है कि हमारा भारत डिजिटल बनने की ओर अग्रसर है.